नूरपुर में शराब ठेकेदार सड़कों पर

By: Mar 31st, 2018 12:40 am

 यूनिटों ने विभाग के खिलाफ लगाए नारे, अब तक कन्फर्मेशन नहीं

नूरपुर—जिला के तहत शराब के लगभग 21 यूनिटों के ठेकेदारों ने जिला शराब संघ के अध्यक्ष जेडी की अगवाई में आबकारी एवं कराधान विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान विभाग के उच्चाधिकारियों को सहायक आयुक्त विवेक महाजन के माध्यम से ज्ञापन भेजा। अध्यक्ष जेडी ठाकुर ने कहा कि संबंधित विभाग शराब के ठेकेदारों के साथ अन्याय कर रहा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ विभाग ने लॉटरी के माध्यम से शराब के ठेकों की नीलामी करवाई, अब जब जिन लोगों के नाम ठेके निकल चुके हैं, उन्हें दोबारा 31 मार्च को शिमला क्यों बुलाया जा रहा है। शराब के ठेकों की नीलामी लॉटरी के माध्यम से हुए लगभग 15 दिन हो चुके हैं, जबकि अभी तक विभाग द्वारा ठेकेदारों को कोई भी कन्फर्मेशन नहीं मिली। नए शराब के ठेके खोलने में मात्र एक दिन का समय शेष बचा है, जबकि अभी तक ठेकेदार दुविधा में हैं कि ठेका खोलने की स्वीकृति कब मिलेगी। शराब के ठेकेदारों ने विभाग के निर्देशानुसार स्कूलों के पास के क्षेत्रों से जगह बदलकर 5.6 लाख रुपए की राशि लगाकर नए ठेकों का निर्माण भी कर लिया है तथा नीलामी के दौरान जिन ठेकेदारों के नाम ठेके निकले हैं, उनकी पांच प्रतिशत राशि भी विभाग के पास जमा करवा दी है, लेकिन अभी तक विभाग द्वारा शराब के ठेकों की कोई भी कन्फर्मेशन नहीं दी गई है। जिला शराब संघ ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि विभाग के उच्च अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ शराब के ठेकों को अलॉट करने के आदेश दे तथा जिन लोगों के नाम ठेके निकले हैं, उन्हें विभाग ठेके खोलने की अनुमति प्रदान करे। सहायक आयुक्त विवेक महाजन का कहना है कि विभाग द्वारा ठेकेदारों के साथ कोई भी धक्काशाही नहीं होती है। जो यूनिट बिकने से रह गए हैं, उनकी डील के लिए शिमला में 31 मार्च को ठेकेदारों को बुलाया गया है। उच्च अधिकारियों द्वारा जो भी आदेश आएगा, उनसे ठेकेदारों को अवगत करवाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App