नौकरी के नाम पर ठगे चार लाख

By: Mar 11th, 2018 12:01 am

अंब में युवक ने यूपी के तीन लोगों के खिलाफ किया केस

अंब— अंब थाना के तहत दियाड़ा निवासी युवक के साथ नौकरी के नाम पर चार लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत पीडि़त युवक ने अंब थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ये तीनों व्यक्ति यूपी व दिल्ली के रहने वाले हैं, जिसमें पुलिस ने उत्तर प्रदेश के राहुल कश्यप, आशीष पांडेय तथा दिल्ली निवासी सुमित कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पीडि़त युवक ने बताया कि तीनों ने इससे एचडीएफसी बैंक में जॉब दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की। पीडि़त युवक सुशील निवासी दियाड़ा ने बताया कि इसने शाइन नाम की एक कंपनी पर रिज्यूमे डाला था, जिसके बाद फोन पर एक राहुल कश्यप नाम के एक व्यक्ति ने इसे 1600 रुपए कंपनी के प्रतिनिधि आशीष पांडेय के अकाउंट में जमा करवाने को कहा, जिसके बाद ठगी करने वाले युवकों ने इससे कभी इंटरव्यू करवाने के नाम पर तो कभी कारपोरेट अकाउंट खुलवाने के नाम पर चार लाख रुपए से ज्यादा ऐंठ लिए। ठगों ने जॉब लगने के बाद पैसे लौटाने का वादा भी किया, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जब इसकी नौकरी नहीं लगी, तो इसने अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन नहीं मिले। युवक ने इसकी शिकायत अंब थाना में दर्ज करवाई है। डीएसपी अंब अजय राणा ने कहा कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खड्ड में डूबा छात्र

भावानगर — भावावैली की प्राथमिक पाठशाला कासरिम से घर लौट रहे एक छात्र की भावा खड्ड में डूबने से मौत हो गई। उसके साथ उसका सहपाठी भी था, जिसे पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App