नौणी यूनिवर्सिटी को 2.15 करोड़

By: Mar 30th, 2018 12:01 am

नौणी – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने डा. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी को 215.43 लाख रुपए (2.15 करोड़ रुपए) का विकास अनुदान जारी किया है। विश्वविद्यालय में शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं को मजबूत करने के लिए यह अनुदान मंजूर किया गया है।अतिरिक्त निधि के लिए आईसीएआर का धन्यवाद करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डा. एचसी शर्मा ने कहा कि इस फंड की एक बड़ी राशि का उपयोग होस्टल, प्रयोगशालाओं, कक्षाओं के नवीनीकरण और आधुनिकीकरण के लिए उपयोग किया जाएगा और विश्वविद्यालय के परिसर में अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने पर खर्च होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App