पंजाबी सलाहकार बोर्ड का गठन

By: Mar 25th, 2018 12:02 am

चंडीगढ़— भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय के तहत् कार्यरत 24 भाषाओं की सबसे बड़ी संस्था साहित्य अकादमी के पंजाबी सलाहकार बोर्ड का गठन नई दिल्ली में किया गया। इस बोर्ड के 10 सदस्य हैं। डा. वनिता, सर्वसम्मति से इस बोर्ड की संयोजक चुनी गई हैं। जनरल काउंसिल के पंजाबी सदस्य डॉ दीपक मनमोहन सिंह, पूर्व कन्वीनर एव डा मनमोहन, पंजाबी के जाने माने लेखक एवं चित्रकार के साथ जम्मू यूनिवर्सिटी से बलजीत कौर, जालंधर से हरमीत सिंह अटह्ववाल, मोहाली से गोवर्धन गब्बी, अमृतसर से  डा जगदीश सिंह  इसके सदस्य होंगे। ये सलाहकार बोर्ड पंजाबी भाषा, साहित्य एवं सभ्याचार संबंधी सेमिनार, गोष्ठियां रूबरू, अनुवाद कार्यशालाएं और विदेश में डेलीगेट्स के नाम नामांकित करता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App