पहले एससी-एसटी बैकलॉक पद भरो, फिर करो रेगुलर

By: Mar 5th, 2018 12:05 am

सुंदरनगर —प्रदेश में शिक्षा विभाग में कार्य कर रहे  पीटीए  पैरा और पैट अध्यापकों को नियमित करने से पहले रोस्टर के आधार पर एससी /एसटी वर्ग के बैकलॉग के पदों को भरा जाए। यह मांग सुंदरनगर के धनोटू में संपन्न हुई अनुसूचित जाति/जनजाति बेरोजगार संघ की बैठक में संघ के प्रदेश संयोजक सुरेश कुमार ने उठाई। बैठक में अनुसूचित जाति/ जनजाति सरकारी कर्मचारी कल्याण संघ के पूर्व में रहे प्रदेश एक्शन कमेटी के चेयरमैन दर्शन लाल विशेष तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश संयोजक सुरेश कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग में हुई इन तमाम भर्तियों में संवैधानिक रोस्टर की व्यवस्था को दरकिनार किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से कर्मचारी संघ और बेरोजगार संगठनों के पदाधिकारी रोस्टर के आधार पर बैकलॉग की मांग को उठाते रहे हैं। लेकिन हैरानी की बात है कि वर्ष 2006 में आई पीटीए नीति के बाद एक के बाद एक पैरा और पैट अध्यापकों के रूप में भर्तियां बिना रोस्टर के आधार पर की जाती रही । उन्होंने कहा कि इस संबंध में वर्तमान सरकार के माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलकर उनके समक्ष बेरोजगारों का एक शिष्टमंडल अपना पक्ष रख चुका है जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने इस वर्ग के बेरोजगारों को सकारात्मक आश्वासन दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App