पांवटा अस्पताल को चाहिए डाक्टर

By: Mar 15th, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब—पांवटा साहिब का सिविल अस्पताल जिला का एकमात्र ऐसा अस्पताल है जहां प्रतिदिन रिकार्ड ओपीडी रहती है। यहां पर नाहन मेडिकल कालेज से भी ज्यादा ओपीडी रिकार्ड हो रही है। बावजूद इसके एक-एक स्पेशलिस्ट मरीजों की भारी भीड़ का उपचार कर रहे हैं। यहां पर स्पेशलिस्ट  हर रोज औसतन 150 मरीजों का उपचार कर रहे हैं। चिकित्सकों की कमी के कारण यहां पर तैनात चिकित्सक अतिरिक्त कार्यबोझ तले दबे हुए हैं फिर भी सुबह से शाम तक वे मरीजों का उपचार करते है। सबसे ज्यादा भीड़ गाईनी स्पेशलिस्ट  डा. सुधी गुप्ता, चाइल्ड स्पेशलिस्ट  डा. अमिताभ जैन और ऑर्थो स्पेशलिस्ट  डा. कोहली के पास रहती है। इनके कमरों के बाहर मरीज इतने ज्यादा होते हैं कि सैकड़ों मरीज तो फर्श पर बैठने को मजबूर होते हैं। जानकारी के मुताबिक कहने को तो पांवटा सिविल अस्पताल में कुल 15 से 16 चिकित्सक हैं, लेकिन कुछ नाइट ड्यूटी, कुछ कोर्ट केस, ट्रेनिंग आदि के कारण ओपीडी में सिर्फ दो-तीन चिकित्सक ही उपलब्ध हो पाते हैं। एक चिकित्सक के पास तो शिलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। यहां पर हर दिन औसतन 600 से अधिक ओपीडी रहती है। यह अस्पताल जिला की चार विधानसभाओं नाहन, शिलाई, श्रीरेणुकाजी और पांवटा साहिब पड़ोसी राज्य उत्तराखंड और हरियाणा के सीमा के साथ लगते गांवों का केंद्र बिंदु है। यहां पर रोजाना सड़क दुर्घटनाओं के भी मामले आते रहते हैं।  इन्हीं समस्याओं को लेकर पांवटा की वरिष्ठ नागरिकों की आधा दर्जन संस्थाओं ने सांकेतिक धरने का भी निर्णय लिया था, लेकिन सीएमओ के आश्वासन के बाद यह निर्णय फिलहाल टाल दिया गया था। उधर, इस बारे अस्पताल के प्रभारी एसएमओ डा. संजीव सहगल ने बताया कि विभाग के उच्चाधिकारियों को स्टाफ की कमी के बारे में बताया गया है। उम्मीद है जल्द ही अस्पताल को और चिकित्सक मिल जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App