पांवटा साहिब में ‘सेम टैम, सेम जगह’

By: Mar 6th, 2018 12:10 am

पांवटा साहिब —पांवटा साहिब में नगर परिषद द्वारा मनाए जा रहे जिला स्तरीय होली मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में पंजाब के मशहूर लोक गायक संदीप बरार ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देकर दर्शकों को खूब नचाया। जैसे ही उन्होंने स्टेज पर आते ही अपनी मशहूर एलबम ‘सेम टाइम सेम जगह’ का टाइटल गीत पेश किया दर्शक दीर्घा में लोग नाचने लगे। इस संध्या का शुभारंभ पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने मां यमुना की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर विधिवत किया। उसके बाद एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा ने उन्हें टोपी, नगर परिषद अध्यक्षा कृष्णा धीमान ने स्मृति चिन्ह और उपाध्यक्ष नवीन शर्मा ने शॉल भेंटकर सम्मानित किया। संध्या के स्टार कलाकार संदीप बरार ने करीब साढ़े नौ बजे स्टेज संभाला और अपने कार्यक्रम का आगाज ‘सेम टैम सेम जगह’ गीत से किया। उसके बाद उन्होंने एक के बाद एक पंजाबी गीत पेश किए। उनके गीत सुनकर दर्शक बेकाबू हो गए। उन्होंने खुद भी पंजाबी डांस कर सबको उत्साहित कर दिया। इससे पहले हिमाचली लोक गायक किशन वर्मा ने भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देकर दर्शकों की वाहवाही लूटी। किशन वर्मा ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत ‘तेरा मेरा प्यार आडि़ए बचपनो रा’ गीत से की। उसके बाद उन्होंने कांडा चूटा कुंबरो रा रे, हाथे कोटा पाइनी दाचिए, पाणी री टांकी ओ सोईरामो आदि गीत गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। एक अन्य पंजाबी युवा कलाकार शिवजोत ने भी एक के बाद एक पंजाबी तराने गाकर दर्शकों को झुमाया। इससे पूर्व स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों को आनंदित किया। शिलाई के भगत राम ने पाणी रे दिवे रे नारणा, चौपाल की तनुजा चौहान ने बिशु तो लगों डालिए, सुनीता चौहान ने मेरे मानछा जाणों दे पेओके, मोहन चौधरी ने दिल क्या करे जब किसी से प्यार हो जाए, विकेश ने चांद सिफारिश, कुल्लू से आई गायिका सुनीता भारद्वाज ने दिल मेरा मुफ्त का गीत गाकर अपनी आवाज का  जादू बिखेरा। इसके साथ ही सिरमौर जिला के राजगढ़ की लोक गायिका रीना ठाकुर ने भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी।

आठ मार्च को होगा दंगल

पांवटा में नगर परिषद द्वारा आयोजित जिला स्तरीय होली मेले का समापन आठ मार्च को विशाल दंगल के साथ किया जाएगा। नगर परिषद मैदान में होने वाले विशाल दंगल में कई राज्यों से पहलवान पहुंचते हैं। विशाल दंगल के साथ उक्त मेले का विधिवत समापन हो जाएगा।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

इस मौके पर एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा, नायब तहसीलदार पांवटा, डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान, थाना प्रभारी अशोक चौहान, नगर परिषद की अध्यक्ष कृष्णा धीमान, उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, पार्षद धनवीर कपूर, अनीता देवी, जसमेर सिंह, सीमा देवी, राजेंद्र मान, इंद्रप्रीत कौर व पवन कुमार समेत भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, नरेश खापड़ा, अरविंद गुप्ता, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष शिवानी वर्मा, चरनजीत सिंह चौधरी, पवन चौधरी, नगर परिषद के जेई ललित गोयल, लेखाकार बारु राम शर्मा, मधुकर शर्मा व राजीव वर्मा आदि समेत नगर परिषद के समस्त स्टॉफ व हजारों की तादात में जनता मौजूद रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App