पानी के ड्रम में लापता मासूम की लाश

By: Mar 9th, 2018 12:10 am

भुड्ड में बच्चे की संदिग्ध मौत, दो दिन से था गायब

बीबीएन— औद्योगिक कस्बे बद्दी के तहत भुड्ड में दो दिन से लापता एक तीन वर्षीय मासूम की लाश संदिग्ध हालातों में पानी के ड्रम से बरामद हुई है। मासूम कुछ दिन पहले ही माता-पिता के साथ मुरादाबाद से बद्दी आया था, लेकिन छह मार्च को अचानक वह लापता हो गया और उसके बाद उसकी लाश पानी के एक ड्रम में तैरती मिली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस इस मामले का हर पहलू खंगाल रही है, क्योंकि पुलिस को तीन वर्षीय मासूम की हत्या किए जाने का संदेह है। इसकी पुष्टि के लिए फिलवक्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना बद्दी के तहत भुड्ड में प्रवासी कामगारों की झुग्गियों के बगल में एक पानी के ड्रम से तीन वर्षीय प्रवासी बच्चे का शव बरामद हुआ, मृतक की पहचान मोहम्मद रज्जाक पुत्र इतियाज निवासी मुरादाबाद उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है। एएसपी व डीएसपी बद्दी ने तुरंत घटनास्थल का दौरा किया और शव कब्जे में लेकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की। पुलिस की जांच में सामने आया है कि मृतक अपने माता-पिता के साथ कुछ अरसे पहले ही भुड्ड में नाना-नानी के पास आया था, मंगलवार को मोहम्मद रज्जाक अचानक गायब हो गया था। पुलिस हत्या के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है, इसी कड़ी में मृतक के परिजनों सहित आसपास की झुग्गियों में रहने वाले प्रवासियों से भी पूछताछ की गई है। एसपी बद्दी रानी बिंदु सचदेवा ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। हत्या का संदेह पुष्ट होने पर हत्या का भी मामला दर्ज किया जाएगा।

शिक्षक को जमानत

कुल्लू — जिला कुल्लू के तहत आते हाई स्कूल चेष्टा में   जातीय भेदभाव मामले में एक और अध्यापक की  बुधवार को गिरफ्तारी की गई थी। गुरुवार को उसे न्यायलय में पेश किया गया, जहां उसे जमानत मिल गई है। अभी इसी मामले में स्कूल के दो स्टाफ मेंबर्ज की गिरफ्तार होनी शेष हैं। बचे हुए शेष स्टाफ ने यहां न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर कर दी है। एएसपी निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच टीम में शामिल डीएसपी शेर सिंह ठाकुर चेष्टा स्कूल का दौरा करते रहते हैं। जहां पर  अभी भी वह बच्चों सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App