पेरेंट्स की मर्जी से इंग्लिश मीडियम

By: Mar 7th, 2018 12:05 am

धर्मशाला —हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में गिरते नामांकन स्तर को देखते हुए शिक्षा विभाग भी अलर्ट हो गया है।  प्रदेश में हजारों सरकारी स्कूल ऐसे भी हैं, जहां पर बच्चों की संख्या मात्र जीरो से पांच तक पहुंच गई है। ऐसे में अब प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए हर घर में संदेश देने की अनोखी मुहिम शुरू की जाएगी। शिक्षा विभाग ने नामांकन बढ़ाने के लिए प्लान तैयार कर लिया है। इसके तहत प्रारंभिक शिक्षा के गुरुजी ही स्कूलों का महत्त्व बताएंगे।  इतना ही नहीं, सरकारी स्कूलों में पाई जाने वाली कमियों के बारे में भी फीडबैक प्राप्त करेंगे, जिससे कि उन्हें जल्द से जल्द सुधारा जा सकें। वहीं, माता-पिता और अभिभावक की इच्छा इंग्लिश मीडियम में बच्चों को पढ़ाने की होगी, तो उन स्कूलों को पूरी तरह से  इंग्लिश मीडियम भी कर दिया जाएगा।   जिला भर के सभी प्रारंभिक शिक्षकों को स्कूलों में संख्या बढ़ाने के लिए सख्त निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।  अध्यापकों द्वारा हर गांव के घर-घर में जाकर उनके अभिभावकों को सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही गांव की ही स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा पाठशाला का संचालन किया जाएगा।  इसमें बच्चों को एसएमसी द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं में ही पढ़ाई करने का मौका मिल पाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश भर में सरकारी स्कूलों में नामांकन लगातार नीचे गिरता जा रहा है। सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या की हालत इतनी दयनीय है कि कई स्कूलों में जीरो से पांच संख्या तक ही छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। इसके चलते प्रदेश भर के कई प्राइमरी स्कूलों को बंद करके मर्ज भी कर दिया गया है। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्कूल में बच्चों को हर सुविधा प्रदान की जा रही है। इसमें बच्चों को क्वालिफाई अध्यापक, अच्छे भवन, किताबें, वर्दी, मिड-डे मील, स्पोर्ट्स, सांस्कृतिक गतिविधियों सहित अन्य कई सुविधाएं प्रदान की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App