पौंग में कैंपिंग साइट तैयार

By: Mar 25th, 2018 12:02 am

धर्मशाला —पौंग डैम की सुंदरता को निहारने तथा पक्षियों से प्रेम रखने वाले पर्यटकों को उनकी अठखेलियां देखने के लिए कैंपिंग साइट की सुविधा मिलेगी। इससे पर्यटकों को ठहरने की भी बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। नगरोटा सूरियां कैंपिंग साइट बनकर तैयार हो चुकी है। इसे अब संचालन के लिए ठेके पर दिए जाने की योजना है। इस साइट को पहले एचपीडीसी द्वारा टेकओवर किया जाएगा। पौंग बांध जलाशय आने वाले पर्यटकों व वर्ड वॉचर्स को यहां ठहरने की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से इस कैंपिंग साइट का निर्माण किया गया है। करीब 1.42 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित कैंपिंग साइट में दो कमरों के दो कॉटेज, ठहरने के लिए चार टैंटों की व्यवस्था, डाइनिंग ब्लॉक निर्मित किए गए हैं।  साथ ही कैंप फायर के लिए भी साइट के प्रांगण में जगह उपलब्ध है। इस कैंपिंग साइट को पर्यटन सीजन में शुरू करने का पूरा प्रयास पर्यटन विभाग द्वारा किया जा रहा है। उधर, पर्यटन विभाग की एडिशनल डायरेक्टर मधु चौधरी ने बताया कि नगरोटा सूरियां में निर्मित कैंपिंग साइट को शीघ्र ही एचपीटीडीसी द्वारा टेकओवर किया जाएगा। करीब 1.42 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इस कैंपिंग साइट में पर्यटकों को ठहरने की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही साइट पर कैंप फायर की सुविधा भी मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App