प्रदेश में बनेंगे 22 ईको पार्क

By: Mar 10th, 2018 12:01 am

शिमला— प्रदेश सरकार ने वन विभाग के तहत तीन नई योजनाएं शुरू करने की घोषणा की है, साथ ही वनों को रोजगार से जोड़ने का रास्ता भी निकाला है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऐलान किया है कि प्रदेश में अगले तीन वर्षों में 22 ईको पार्क स्थापित किए जाएंगे, जिससे ईको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। अगले वित्त वर्ष में कम से कम 25 नए ईको पर्यटन स्थान आबंटित करने का भी लक्ष्य सरकार ने रखा है। इसके साथ जंगलों को आग से बचाने के लिए चीड़ की पत्तियों पर आधारित उद्योगों को विकसित करने की योजना है। ऐसे उद्योगों को सरकार 50 प्रतिशत तक उपदान भी प्रदान करेगी। वन उत्पादों तथा उखड़े पेड़ों के एकत्रीकरण व नीलामी के लिए सरकार विशेष नीति बनाने जा रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि न्यायालय से पायलट आधार पर तीन फोरेस्ट रेंजों में सिल्वीकल्चर एक्सट्रेक्शन की अनुमति दे दी है। उन्होंने वनों को माफिया से बचाने के लिए वनरक्षकों को हथियार देने का ऐलान किया है। उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाएगा। ग्रामीण वनों से जड़ी-बूटियों के एकत्रीकरण को आजीविका से जोड़ने के लिए सरकार ने वन समृद्धि, जन समृद्धि योजना शुरू करने को कहा है। वन विभाग में तीन बाह्य सहायता प्राप्त योजनाएं लागू की जाएंगी। इन योजनाओं के लिए सरकार अपने हिस्से से 125 करोड़ रुपए की राशि प्रदान करेगी। वन संरक्षण में युवक मंडलों, महिला मंडलों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उन्हें वन क्षेत्रों में वृक्षारोपण के लिए भू-खंड दिए जाएंगे। इसके लिए नई योजना सामुदायिक वन संवर्द्धन योजना शुरू होगी। इसी तरह से स्कूलों को भी ऐसे भूखंड दिए जाएंगे, जहां पर वे पौधारोपण कर सकेंगे। इसके लिए विद्यार्थी वन मित्र योजना शुरू होगी। वन विभाग के लिए सरकार ने कुल 651 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App