प्रदेश सरकार का मकसद पारदर्शी आबकारी नीति

By: Mar 1st, 2018 12:01 am

शिमला— उद्योग मंत्री विक्रम सिंह तथा वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कांग्रेस नेता  मुकेश अग्निहोत्री के उस बयान को हास्यास्पद बताया है, जिसमें उन्होंने राज्य सरकार द्वारा आबकारी नीति पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का एकमात्र उद्देश्य पारदर्शी, प्रगतिशील एवं सुधारवादी आबकारी नीति बनाना है, जिसमें शराब उद्योग, थोक विक्रेताओं व खुदरा लाइसेंस से होने वाली आय में न केवल वृद्धि होगी, अपितु पूर्व सरकार के निर्णय से उत्पन्न समस्याओं से भी निजात मिलेगी। दोनों मंत्रियों ने कहा कि वर्ष 2013 तक छोटे-छोटे समूहों में आबकारी दुकानों का आबंटन किया जाता रहा है, जिससे राजस्व में एक निश्चित बढ़ोतरी होती थी। पूर्व सरकार ने किन्हीं कारणों से वर्ष 2016 से नीलामी प्रक्रिया से आबकारी की दुकानों का आबंटन किया, जिसके परिणामस्वरूप आबकारी राजस्व में कमी आई और वर्ष 2017-18 में भी प्रदेश को इसके कारण नुकसान का सामना करना पड़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App