फल और सब्जियां जब्त

By: Mar 4th, 2018 12:07 am

हमीरपुर – खाद्य एवं आपूर्ति विभाग हमीरपुर ने शनिवार को जिला भर में अभियान चलाकर सब्जी विक्रेताओं का औचक निरीक्षण किया है। इस कार्रवाई में विभाग ने करीब 12 क्विंटल सब्जी व फल जब्त किए हैं। जिला के नादौन, बड़सर, भोरंज तथा सुजानपुर में दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया है। यह कार्रवाई उन दुकानदारों पर हुई है, जिन्होंने खाद्य सामग्री की मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं की थी। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस विभागीय कार्रवाई में 46 दुकानों का निरीक्षण किया गया। इसमें 14 दुकानों में मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं की गई थी। इसके अलावा हमीरपुर शहर में एक मछली विक्रेता पर भी मूल्य सूची प्रदर्शित न करने पर गाज गिरी है। मछली विक्रेता पर कार्रवाई करते हुए उसकी मछलियां भी जब्त की गई हैं। उन्होंने बताया कि मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं करने वाले फल तथा सब्जी विक्रेताओं का सामान भी जब्त कर लिया गया है तथा इन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। नरेंद्र ने बताया कि जब्त किया गया सामान करीब 26 हजार रुपए का है। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने बताया कि उन्हें जिला भर से सब्जी विक्रेताओं द्वारा की जा रही मनमानी की आए दिन शिकायतें मिल रही थीं। इस पर अमल करते हुए यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि अब विभाग नियमित तौर पर दुकानों का निरीक्षण करेगा, ताकि रेट से ज्यादा पैसे कोई न ले सके। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को भी जागरूक किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App