फोरलेन : पड़ौथा में दूसरे दिन निशानदेही

By: Mar 7th, 2018 12:09 am

कंडाघाट —चंबाघाट से कैथलीघाट तक बनने वाले फोरलेन को लेकर दूसरे दिन मंगलवार को नेशनल हाई-वे अथारिटी ऑफ इंडिया व स्थानीय राजस्वय विभाग द्वारा कंडाघाट के पड़ौथा में निशानदेही लगाई गई।  इस दौरान वन विभाग के कर्मचारी भी इन अधिकारियों के साथ मौके पर मौजूद थे । वन विभाग के कर्मचारियों ने भी फोरलेन की चपेट में आ रहे पेड़ों की मार्किंग की । जानकारी के अनुसार चंबाघाट से कैथलीघाट  तक दूसरे चरण में फोरलेन बनाने को लेकर इन दिनों इस मार्ग पर नेशनल हाई-वे अथारिटी ऑफ इंडिया व स्थानीय राजस्व विभाग द्वारा फाइनल निशानदेही की जा रही है। विभाग के अधिकारियों द्वारा चंबाघाट से कैथलीघाट तक अभी से ही छह लेन को बनाने को लेकर 45 मीटर तक भूमि अतिग्रहण कर रहे हैं।  मंगलवार सुबह निशानदेही के दूसरे दिन नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया व स्थानीय राजस्व विभाग कंडाघाट के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कंडाघाट के पड़ौथा में सुबह साढ़े दस बजे से निशानदेही लगाने का कार्य शुरू कर दिया था। इस दौरान वन विभाग  के बीओ अतुल भी अपने कर्मचारियों के साथ मौजूद थे। इस दौरान वन विभाग के कर्मचारियों ने फोरलेन की चपेट में आ रही भूमि पर सरकारी व निजी भूमि पर लगे पेड़ों की मार्किंग की। मंगलवार को पड़ौथा में की गई निशानदेही के दौरान नेशनल हाई-वे अथारिटी ऑफ इंडिया के तहसीलदार जितेंद्र गुप्ता सहित स्थानीय राजस्व विभाग के फील्ड कानूनगो मोहिंद्र सिंह, सीरीनगर पंचायत के पटवारी विजय कांत सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।  वहीं  नेशनल हाई-वे अथारिटी ऑफ इंडिया के तहसीलदार जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को कंडाघाट के पड़ौथा में फोरलेन को लेकर निशानदेही की गई। सात और आठ मार्च को सलोगढ़ा में कुछ हिस्सा निशानदेही के लिए बच गया था में निशानदेही की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App