बड़सर ने झटके 19 इनाम

By: Mar 7th, 2018 12:05 am

बिझड़ी  — उपमंडल बड़सर से संबंध रखने वाले सब्जी उत्पादकों की कड़ी मेहनत रंग लाई है। सब्जी उत्पादकों ने सुजानपुर होली मेले में लगाई गई प्रदर्शनी में 19 इनाम प्राप्त किए। बताते चलें कि सब्जी उत्पादकों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी में उपमंडल बड़सर के किसानों ने जिलाभर में बेहतर प्रदर्शन किया है। बाबा की नगरी से संबंध रखने वाले हंसराज शर्मा ने ग्रीन हाउस में बिझड़ी स्थित कृषि विक्रय केंद्र से रेड नासिक एन-53 बीज खरीद कर दो महीनों में ही प्याज की फसल तैयार कर ली। हंसराज शर्मा ने 252 सक्वेयर मीटर भूमि में 35 क्विंटल के करीब प्याज तैयार किया है। इसके अलावा  सठवीं ग्राम पंचायत के राजीव कुमार ने 1000 हेक्टेयर क्षेत्र में तीन महीनों के अंदर फूलगोभी की फसल तैयार करके लगभग 1.25 लाख के करीब आय अर्जित की। उन्होंने बताया कि गोभी का सुपर स्टार-571 अच्छी किस्म का बीज भी बिझड़ी कृषि विक्रय केंद्र से ही खरीदा था।  सहायक कृषि अधिकारी प्रकाश चंद ने बताया कि विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी समय-समय पर कृषकों व सब्जी उत्पादकों को पैदावार संबंधी विभिन्न जानकारियोंं देते रहते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App