बर्फ में कैद हुआ लाहुल

By: Mar 16th, 2018 12:07 am

मौसम का मिजाज बदला; घाटी में शीतलहर, बर्फबारी का दौर

लाहुल – शित मरुस्थल लाहुल-स्पीति में खराब मौसम ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बुधवार रात से शुरू हुआ हिमपात का दौर गुरुवार को भी जारी रहा। खराब मौसम ने कबायलियों के दिलों में जगी इस बार जल्दी रोहतांग बहाली की उम्मीद को भी तोड़ डाला है। बर्फबारी की वजह से लाहुल-स्पीति में बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई है। यही नहीं, घाटी में दूरसंचार व्यवस्था ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार लाहुल में गुरुवार रात से ही बिजली की आंख-मिचौनी का दौर चल रहा है, जिसे लेकर कबायली खासे परेशान हैं। शीत मरुस्थल में रहने वाले बाशिंदों को खराब मौसम ने घरों में कैद कर दिया है। घाटी की तोंद वैली, चंद्रा वैली, पटन वैली व मयाढ़ वैली में बर्फबारी होने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पहले हेलिकाप्टर सेवा के प्रभावित हाना   उनकी परेशानी का कारण बना हुआ था, वहीं अब खराब मौसम उन्हें सता रहा है।

कहां, कितना हुआ हिमपात

जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में फिर शुरू हुए बर्फबारी के दौर ने जहां तापमान में भारी गिरावट ला दी है, वहीं लोगों को भी घरों में कैद कर दिया है। जानकारी के अनुसार केलांग मुख्यालय में चार इंच, उदयपुर में दो इंच, सिस्सू में तीन इंच, मयाढ़ घाटी में चार इंच व कोकसर में अढ़ाई इंच हिमपात दर्ज किया गया है। इसके अलावा घाटी की चोटियों पर भारी बर्फबारी दर्ज की गई है।

किसानों के चेहरों पर रौनक

लाहुल के किसान लंबे समय से बारिश-बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे। बुधवार देर रात से ही लाहुल में बर्फबारी का दौर शुरू हो जाने से घाटी के किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है। किसानों की मानें तो बर्फबारी-बारिश ने जमीन में नमी आएगी और उनकी फसलें बेहतर होंगी।

जिलाधीश की लोगों से अपील

लाहुल-स्पीति के उपायुक्त अश्विनी चौधरी ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए कोई भी व्यक्ति घरों से दूर न जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App