बल्ह में खुलेगी प्रदेश की पहली एनसीसी अकादमी

By: Mar 26th, 2018 12:01 am

नेरचौक – बल्ह विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश की पहली एनसीसी अकादमी खोली जाएगी। इसके लिए सरकारी और प्रशासनिक स्तर पर जमीन खोजने का काम शुरू हो गया है। शनिवार को बल्ह के बिधायक इंद्र सिंह गांधी, एसडीएम अश्विनी कुमार और उनकी टीम ने एनसीसी अकादमी के लिए बग्गी के पास ख्यूरी और कुम्मी के पास घटा मे जमीन देखी। विधायक ने बताया कि बल्ह में प्रदेश की पहली एनसीसी अकादमी खोलने के लिए जमीन की तालाश शुरू कर दी गई है। एनसीसी अकादमी के अलावा आईटीआई के भवन और रिवालसर बस स्टैंड के लिए भी भूमि का चयन किया जा रहा है। गौरतलब है कि बल्ह विधानसभा क्षेत्र के डडौर मे आईटीआई की कक्षाएं प्राइवेट भवन मे चल रही है। इंद्र सिंह गांधी ने बताया कि आईटीआई के अपने भवन के लिए भी कोशिशें पूरे जोरों पर की जा रही है। इस मौके पर बल्ह भाजपा अध्यक्ष हेमपाल राणा, जिला परिषद सदस्य सरला ठाकुर और एनसीसी, वन और राजस्व विभाग के अधिकारी भी उनके साथ रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App