बस से नीचे उतार दी सवारियां

By: Mar 8th, 2018 12:05 am

सुंदरनगर  —सुंदरनगर शहर में निजी बस आपरेटर की बदसलूकी व मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। बीएसएल कालोनी और नरेश चौक जैसे लोकल स्टेशन जाने में लिए निजी बस चालकों की मनमानी रोकने और यातायात नियमों की पालना करने में पुलिस और प्रशासन नाकाम रहा है। बस चालक सवारियों के साथ बदसलूकी करने पर उतर आए हैं। पहले भी बस आपरेटर की मनमानी से कई बार हादसे तक हो चुके हैं, लेकिन पुलिस प्रबंधन कोई संज्ञान नहीं ले पाया है। नेशनल हाई-वे 21 पर ललित चौक में धनोटू और बीएसएल कालोनी जाने वाली सवारियों को चालक ने बस से उतार दिया। सवारियों के साथ ऐसा दो-तीन बस आपरेटरों ने किया है, जिससे खफा सवारियों ने एक शिकायत पत्र सुंदरनगर एसडीएम राहुल चौहान को सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि निजी बस चालकों से ललित चौक में बस का इंतजार कर रही सवारियों को उस समय भारी परेशानी झेलनी पड़ी, जब नरेश चौक और बस अड्ड़े और बीएसएल कालोनी जाने वाली सवारियों को बस से उतार दिया गया।  वहीं कुछ लोगों को कहा कि लोकल सवारियों को बस में नहीं बैठाते। इस संबंध में सुंदरनगर क्षत्रिय संघ के संस्थापक सदस्य भीम सिंह परदेशी, सेरड़ निवासी सरन दास, पलोहटा निवासी हरि सिंह ने शिकायत में कहा कि निजी बस सर्विस के परिचालक ने हद ही पार कर दी। बैठते समय कालोनी का नाम सुनकर बदसलूकी पर ही उतर आए। उन्होंने आरोप लगाया कि निजी बसों में नियमों की धज्जियां धडल्ले से उड़ाई जा रही है। चौक पर पहरा दे रही पुलिस भी कोई संज्ञान नहीं लेती। बिना वर्दी से चालक-परिचालक द्वारा बसों में सरेआम सटीरियों आदि म्यूजिक सिस्टम बजाय जाते हैं। नेशनल हाई-वे के बावजूद ललित चौक से नरेश चौक तक सामान्य से धीमी गति से आवाजाही करते हुए टै्रफिकको प्रभावित किया जा रहा है, जबकि इस तरह की पहले भी कई बार शिकायतें आई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App