बांग्लादेशी बल्लेबाज नहीं चले

By: Mar 9th, 2018 12:08 am

निदाहास ट्रॉफी मुकाबले में भारत की शानदार गेंदबाजी, 140 रन का मिला टारगेट

कोलंबो— निदाहास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के अपने दूसरे मैच में गुरुवार को भारतीय टीम ने बांग्लादेश को निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 139 रन पर ही सीमित कर दिया। भारत के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम नियमित अंतराल में विकेट गंवाती रही। टीम के कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर करने में सफल नहीं रहा। 34 रन बनाने वाले लिटन दास टॉप स्कोरर रहे। उनके अलावा शब्बीर रहमान ने 30 रन का योगदान दिया। भारत के लिए जयदेव उनादकट ने तीन और हरफनमौला विजय शंकर ने दो विकेट लिए। बांग्लादेश के छोटे रन पर सीमित करने के बावजूद भारतीय गेंदबाजी बहुत अनुशासित नहीं दिखी। गेंदबाजों ने कई वाइड फेंकी। फील्डरों ने भी करीब आधा दर्जन कैच टपकाए। जीत के लिए टीम इंडिया के सामने 140 रन बनाने का लक्ष्य है। भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बैटिंग के लिए बुलाया। इससे पहले भारत ने उसी टीम के साथ मैच में उतरने का फैसला किया है, जो पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ खेली थी। श्रीलंका टीम की भारत के खिलाफ हैरानी भरी जीत ने टूर्नामेंट को दिलचस्प बना दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App