बाबा के दर 30 हजार नतमस्तक

By: Mar 31st, 2018 12:07 am

दियोटसिद्ध  – चैत्र मेलों के दौरान उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में शुक्रवार को श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। करीब 30 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा की नगरी में माथा टेका। बाबा का दरबार श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे खुला है। महज मध्य रात्रि को सफाई के लिए कुछ समय गेट बंद किए जाते हैं। दिन-रात श्रद्धालु बाबा की नगरी में पहुंचकर दर्शन कर सकते हैं। शुक्रवार को लंबी लाइनों में लगे श्रद्धालुओं को चार से पांच घंटे बाद बाबा की गुफा के दर्शन हुए। जयकारों को पूरा मंदिर परिसर गूंज रहा था। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश सहित बाहरी राज्यों से भी भक्त नतमस्तक होने के लिए दियोटसिद्ध मंदिर पहुंचे। हाथ में रोट, प्रसाद व झंडा लिए बाबा के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। वहीं कई श्रद्धालु दंडवत तथा कई घुटनों के बल मन्नत पूरी होने पर मंदिर में पहुंचे। शाहतलाई गुरना झाड़ी के दर्शन करने के उपरांत कई श्रद्धालु यहां से ही दंडवत दियोटसिद्ध मंदिर तक का सफर तय कर रहे हैं। मंदिर अधिकारी प्रेम सिंह भाटिया ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को मंदिर परिसर में पूरा ख्याल रखा गया है। दिन-रात मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले हैं। रोजाना हजारों श्रद्धालु दर्शनों के लिए यहां पहुंच रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App