बैंक खाते में आएगी इंटरेस्ट सबसिडी

By: Mar 8th, 2018 12:01 am

सरकार ने लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लिया फैसला

बिलासपुर— इंटरेस्ट सबमेंशन स्कीम के तहत लघु उद्योग इकाइयां लगाने वाले उद्यमियों को बैंकों से लिए गए लोन पर लगने वाली इंटरेस्ट सबसिडी अब सीधे उनके बैंक खातों में आएगी। उद्योग विभाग ने यह सबसिडी पांच फीसदी तय की है। सरकार ने सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए यह निर्णय लिया है। इससे पहले ऐसा कोई प्रावधान नहीं था और उद्यमियों को बैंकों से लिए गए लोन पर लगने वाली सबसिडी पूरी की पूरी खुद ही वहन करनी पड़ती थी, लेकिन अब पांच प्रतिशत इंटरेस्ट सबसिडी सरकार प्रदान करेगी। उद्योग विभाग बिलासपुर के महाप्रबंधक जीएस चौहान ने बताया कि इंटरेस्ट सबमेंशन स्कीम के अंतर्गत लघु औद्योगिक इकाइयों को ब्याज उपदान देने के बारे में बैठक भी की गई है। उन्होंने बताया कि यह ब्याज उपदान पहली अप्रैल, 2016 के बाद उत्पादन में आई सूक्ष्म औद्योगिक इकाइयों को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यालय में ब्याज उपदान के तीन आवेदन आए थे, जिनमें प्रवेश हौजरी गांव कोठी तहसील घुमारवीं और मोहित ट्रेडर गांव नस्वाल तहसील घुमारवीं, जबकि आरएसएन इंटरप्राइजेज़ औद्योगिक क्षे़त्र बिलासपुर शुमार हैं। इसके अतिरिक्त इस वित्तीय वर्ष में खाद्य प्रसंस्करण योजना के खाद्य मिशन के अंतर्गत तीन उद्योगों को 76.41 लाख रुपए  का उपदान स्वीकृत किया गया है, जिसकी पहली किस्त मुबलिग 38 लाख 20 हजार 500 रुपए इन उद्योगों को आनलाईन जारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि ब्याज उपदान की आगामी बैठक 28 मार्च को आयोजित की जाएगी, जिसमें योजना के बारे में चर्चा की जाएगी। यदि बिलासपुर जिला की बात की जाए तो यहां इंटरेस्ट सबमेंशन स्कीम के तहत विभाग को तीन ही आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि प्रचार प्रसार के बावजूद उद्यमी इस योजना के प्रति अधिक रुचि नहीं दिखा रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App