मंडी में 87 फीसदी वोटिंग

By: Mar 29th, 2018 12:05 am

 मंडी —प्रदेश बार काउंसिल के चुनावों में जिला एवं सत्र न्यायालय के अधिवक्ताओं ने भारी संख्या में मतदान किया।  जिला न्यायलय के कुल 366 अधिवक्ताओं में से 318 अधिवक्ताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया। इस तरह जिला बार एसोसिएशन में करीब 87 प्रतिशत मतदान हुआ है। बुधवार को प्रदेश भर के न्यायालयों में बार काउंसिल के चुनाव आयोजित हुए। बार काउंसिल के 15 सदस्यों के लिए हुए इस चुनाव में प्रदेश भर की विभिन्न अदालतों से 50 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिला न्यायालय से भी इस बार पांच अधिवक्ता चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष देशराज शर्मा,  रूपिंद्र सिंह, संजय मंडयाल, तरुण पाठक और पाल वर्मा शामिल हैं। बुधवार को जिला सत्र न्यायालय में मतदान केंद्र बनाया हुआ था। जहां पर निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार सदर की निगरानी में शांतिपूर्वक मतदान पूरा हुआ। इसके बाद अब मतों को गणना के लिए प्रदेश बार काउंसिल के शिमला स्थित कार्यालय में ले जाया जाएगा। जहां पर आगामी सात अप्रैल को मतगणना के बाद चुनाव के परिणाम घोषित होंगे। नवनिर्वाचित सदस्यों में से प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य का चयन किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App