मंदिरों में आज से भक्तों का मेला

By: Mar 18th, 2018 12:05 am

रामपुर बुशहर —चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य पर रामपुर के विभिन्न मंदिरों में माता के जयकारे गूंजेंगे। रामपुर खंड के प्रसिद्ध ऐतिहासिक मंदिर भीमाकाली सराहन, श्राइकोटी माता बाहर बीस, शिकारी काला माता नोग वैली, मंगला काली माता लालसा सहित परशुराम की चार ठहरियों के मंदिरों में नवरात्र के उपलक्ष्य पर श्रद्धालुओं का तांता लगेगा। इन मंदिरों में हजारों श्रद्धालु शीश नवाएंगे और माता का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। नोग वैली की साढ़े नौ हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित शिकारी काली माता के मंदिर में सालाना श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ रही है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के रहन-सहन, पेयजल और खाने-पीने की पूर्ण व्यवस्था मंदिर समिति द्वारा की जाती है। भक्तों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए मंदिर कमेटी द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। माता का आशीर्वाद पाकर श्रद्धालु अपने गंतव्य वापस जाते हैं। मान्यता है कि माता प्रकृति के प्रकोप से होने वाले नुकसान, महामारी के संक्रमण से लोगों की रक्षा के साथ-साथ संतान सुख भी प्रदान करती हैं। परशुराम मंदिर समिति डंसा के प्रधान खेलचंद नेगी, महासचिव जेएल डमालू, कोषाध्यक्ष डीडी शर्मा, उपप्रधान डीडी कायथ, साध राम, फूला सिंह, रूप दास, ज्ञान हुडन, चरण दास और भगत राम शर्मा ने कहा कि नवरात्र में मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम मंदिर कमेटी द्वारा किए गए हैं। मंदिर में जागरण, कीर्तन और भंडारे का आयोजन लोगों द्वारा स्वेच्छा से किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App