मंदिर बाजार में फटा सीवरेज चैंबर

By: Mar 6th, 2018 12:10 am

कांगड़ा —कांगड़ा के मंदिर बाजार में सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, जब बीच बाजार सीवरेज का चैंबर अचानक फट गया। इस दौरान पूरे बाजार में गंदगी फैल गई।  विभाग की लापरवाही के चलते फटे सीवरेज के चैंबर के कारण जहां पूरे बाजार में गंदगी फैल गई, वहीं राहगीरों का आना-जाना बंद हो गया। इतना ही नहीं, चैंबर फटने के कारण मंदिर बाजार के दर्जनों दुकानदार व कई घरों के लोग अपने घरों को छोड़ कर भाग गए। हर कोई विभाग व प्रशासन को कोसते हुए देखा गया। लोगों की माने तो मंदिर बाजार में जब इंटरलॉक टाइल डाली गई, तो चैंबरों को पूरी तरह से बंद कर दिया। इस कारण चैंबरों में हवा की निकासी नहीं रही और चैंबर फटने के कारण यह माहौल उत्पन्न हो गया। अब जगह-जगह आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए एक बार फिर से इन टाइलों का उखड़ना तय है। स्थानीय लोगों की माने तो अगर विभाग ने इस तरह की समस्याओं को पहले ही दूर कर दिया होता तो न ही लोगों को परेशानी होती और न ही जनता का पैसा खराब होता। हैरानी इस बात की है कि विभाग आखिर सीवरेज योजना को लेकर इतना लापरवाह क्यों है। वर्षों से चले इस कार्य को लेकर विभाग जहां पूरा करने में असफल रहा, वहीं शहर में जिस तरह से सीवरेज का कार्य हुआ है इस तरह से परेशानी आने वाले दिनों शहर में कई जगह आने की संभावना है। मंदिर बाजार के दुकानदारों की माने तो धार्मिक नगरी की योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के दावे तो विभाग द्वारा किए जाते रहते हैं,  लेकिन योजनाओं को किस तरह से लापरवाही से पूरा किया जा रहा है इसका उदाहरण सोमवार को देखने को मिला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App