महिला को तीन दिन रिमांड पर भेजा

By: Mar 29th, 2018 12:05 am

 शिमला —शिमला नवजात का अपहणर करने वाली महिला को पुलिस को तीन दिन के रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी महिला को पुलिस ने बुधवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसको तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। वहीं अभी बच्चे को चोरी करने का मकसद साफ नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि महिला कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। वहीं पुलिस अब यह जांच में जुटी है कि कहीं इस महिला के साथ कोई और इस अपहरण में शामिल तो नहीं रहा है। जांच में यह सामने आया है कि महिला की अपनी तीन बेटियां हैं, वहीं शिमला से चुराया गया बच्चा लड़का था। ऐसे में यह संभावना भी हो सकती है को बेटे की चाहत में महिला नवजात को ले गई हो। आरोपी महिला की उससे आजीएमसी में जान पहचान हुई थी। लेकिन इस बीच मंगलवार सुबह को उसका  बच्चा उस समय गायब हो गया जब वे काम पर गए थे। पीडि़त परिवार ने उक्त महिला पर शक जताया। इस पर शिमला पुलिस ने महिला के नंबर पर संपर्क किया और बच्चे के बारे में जानकारी ली। इस बीच थाना अर्की में गांव घुमारी के एक व्यक्ति ने पुलिस थाना अर्की को  सूचित किया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर का ताला तोड़ कर किसी नवजात शिशु को घर के अंदर रख दिया है। अर्की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिशु को अपने कब्जे में लेकर इस संबंध में बालूगंज पुलिस को सूचित किया और बालूगंज पुलिस द्वारा बच्चे को शिमला लाया गया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया था।

पर्यटकों की बढ़ने लगी तादाद

प्रदेश के निचले इलाकों में ग्रीष्म लहर के प्रकोप से बचने के लिए पर्यटकों ने शिमला का रुख करना शुरू कर दिया है। वहीं पर्यटकों को भी उम्मीद होने लगी है कि इस बार गर्मियों में उनका व्यवसाय ठीक चलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App