मां से मिलने गई बेटी को बार्डर पर लगी गोली

By: Mar 29th, 2018 12:05 am

 कुल्लू —उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश व संस्कार भारती कुल्लू द्वारा आयोजित ‘हिमाचल नाट्य महोत्सव’ की पांचवीं संध्या में स्टैप्को गु्रप नाहन के कलाकारों द्वारा अपने नाटक ‘दुख दरिया’ का भावपूर्ण मंचन किया गया। इस दौरान संध्या की मुख्यातिथि एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने कलाकारों को उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए बधाई दी। नाटक आजाद कश्मीरी लड़की की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसने अपने पति और ससुराल द्वारा उत्पीड़न से बचने के लिए एक नदी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिन्होंने उस पर बांझपन के आरोप लगाए। विडंबना यह होती है कि वह न केवल बचती है, बल्कि भारतीय कब्जे वाले कश्मीर में जेल और बलात्कार के बाद बेटी को जन्म देती है, लेकिन उसे पाकिस्तान भेजा जाता है, जबकि उसकी बेटी को नहीं क्योंकि वह यहीं पैदा हुई है तो वह भारतीय नागरिक है। नाटक पाकिस्तान पहुंची मां और भारत में रह रही बेटी के बारह साल तक के आपस में मिलने के अंतराल को खूबसूरती से दिखाता है। अंततः मां अपनी बेटी को लेने के लिए आ रही होती है, लेकिन बेटी को जाने की इजाजत नहीं मिलती तो वह गैर कानूनी तरीके से मां के पास जाने की ठानती है और बॉर्डर पर उसकी गोली चलने से मौत हो जाती है। नाटक का सबसे मजबूत पक्ष शानदार मंच सज्जा और सुंदर प्रकाश व्यवस्था रहा। शाहीद नदीम द्वारा लिखित तथा वसीम खां द्वारा निर्देशित इस नाटक में मंच पर कामीनी, काजल, कल्पना, अनिष, मोनू, मनीष, राजीव, रितुल आदि कलाकारों ने अभिनय किया और प्रकाश व्यवस्था केतन, मुश्ताक अली व गगन सेनी की रही। पार्श्व संगीत मनीष कुमार व गीता का रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App