मानवी स्नोर वैली की मिस फेयरवेल

By: Mar 29th, 2018 12:05 am

 भुंतर —जिला कुल्लू के बजौरा में स्थित अग्रणी शैक्षणिक संस्थान स्नोर वैली पब्लिक स्कूल मंे विदाई समारोह का आयोजन बुधवार को धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्त्रम के दौरान स्कूल के जमा दो के वरिष्ठ बच्चों को जमा एक के बच्चों द्वारा विदाई पार्टी दी गई तो रंगारंग कार्यक्त्रम भी बच्चों ने इस दौरान पेश किए। स्कूल में हुए कार्यक्त्रम मंे स्कूल के प्रधानाचार्य पूर्ण चंद ठाकुर सहित स्कूल प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों और अन्य अध्यापकों ने भी विशेष तौर पर भाग लिया। वरिष्ठ बच्चों का जमा एक के बच्चों द्वारा स्कूल पहुंचने पर फूलों के साथ जोरदार स्वागत हुआ। विदाई समारोह के तहत बच्चों को टाईटल देकर सम्मानित किया गया तो फेयरवैल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों के मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक ज्ञान को परखा गया और इसके आधार पर मिस व मिस्टर फेयरवैल का चयन किया गया। इसके तहत बच्चों के लिए मनोरंजक खेलों को करवाया गया गायन व डांस प्रतियोगिता सहित अन्य गतिविधियां प्रमुख रही। इन प्रतियोगिताओं मंे बच्चों ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया।  प्रतियोगिता के आधार को हर्षुल ठाकुर को मिस्टर फेयरवैल और मानवी महाजन को मिस फेयरवैल चुना गया। इसके अलावा स्माईल गुलेरिया को मिस्टर पर्सनैलिटी और निशा ठाकुर को मिस पर्सनैलिटी चुना गया। स्कूल के प्रधानाचार्य ने सभी वरिष्ठ बच्चों को स्कूल के सफरनामे पर शुभकामनाएं दी तो बेहतर भविष्य की कामना की। उन्होने कहा कि बच्चों की लग्न और मेहनत के कारण स्कूल का भी नाम रोशन हुआ है। उन्होने बच्चों को विदाई समारोह का महत्व भी समझाया। इसके अलावा स्कूल के अन्य अध्यापकों ने भी बच्चो को शुभकामनाएं दी। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ईनाम देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्त्रम के दौरान बच्चों ने भी स्कूल में बिताए समय को याद किया। बच्चों के लिए विशेष रिफ्रेशमेंट का भी आयोजन इस दौरान जमा एक के बच्चों द्वारा किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App