मुंडेया वे बस तू तां गल्लां वाला है…

By: Mar 3rd, 2018 12:07 am

पालमपुर में राज्य स्तरीय होली मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या पंजाबी गायक रंजीत बावा ने दी प्रस्तुति

पालमपुर  – पालमपुर में आयोजित राज्य स्तरीय होली महोत्सव की तृतीय संध्या में पंजाब के जाने-माने गायक रंजीत बावा के नाम रही। गुरुवार के कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर व विशेष अतिथि  के तौर बैजनाथ विधायक मुलखराज प्रेमी ने शिरकत की। रंजीत बावा ने जैसे ही मंच संभाला। सभी उपस्थित दर्शकों ने तालियों से जोरदार स्वागत किया। रंजीत बावा ने यारी चंडीगढ़ वालिये नी तेरी करा गई, हथियार दे खड़े, हुंदी परोन्यां दी टोर वखरी, कैहंदे शेर मारनां, दिल जानिए वे मेरे दिल च दडकदा है तू, मेरी सरदारनिये वे तैनू उम्र मेरी लग जावे, मुंडया वे बस तू ता गलां वाला है, जा वे मुंडया गीतों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया । रंजीत बावा  की प्रस्तुतियों ने पूरे पंडाल में उपस्थित लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। पंजाबी गायक शंकर साहनी, कुमार साहिल, हिमाचली लोक गायक नरेंद्र ठाकुर और हिमांशी तनवर ने भी  अपनी दमदार प्रस्तुतियों से सबका मन मोहा। पंजाबी गायक शंकर साहनी ने  महामृत्यंजय मंत्र से अपनी प्रस्तुति शुरू की। इसके पश्चात दमादम मस्त कलंदर, कुड़ी कुरमुरी, यारी-यारी , परे हो जा साड्डी रेलगाडी आई तथा सुंदर मुंद्रीय हो, पंजाबी गानों से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इंडियन आइडल फेम के कलाकार कुमार साहिल ने  खामोशियां, चन्ना मेरेया भी अपनी आवाज से लोगों को मंत्र मुक्त किया। कुल्लू से हिमाचल के जाने -माने गायक नरेंद्र ठाकुर ने भी अपनी कला के खूब रंग बिखेरे।

बावा के नखरों से बच्चे निराश

पालमपुर- बेशक,हिमाचल में अपनों को दरकिनार कर पंजाबी गायकों को भरपूर प्यार मिलता हो,लेकिन वह पहाडि़यों को  ठेंगे पर रखते हैं। गुरुवार शाम पंजाबी  गायक रंजीत बावा और उनकी सिक्योरिटी टीम ने तो कुछ ऐसा ही साबित किया। अपने फेवरेट सिंगर की झलक पाने के लिए नन्न्हे-मुन्ने लंबे समय तक इंतजार करते रहे,लेकिन क्या मजाल उनका दिल पसीजता।  नखरे ऐसे कि कार्यक्रम से पहले आटोग्राफ तो दूर,बावा ने फैन्स से बात तक न की। फैन्स कहते सुने गए कि अभी तक महज तीन फिल्मों में काम किया है,लेकिन नखरे सुपर स्टार्ज वाले हैं। बरस 2013 से करियर की शुरूआत करने वाले बावा ने बच्चों को इतना निराश किया कि    कई तो उनके गीत न सुनने की बात कहते सुने गए।

3000 लाइव शो कर चुके

पालमपुर – गायक शंकर साहनी ने कहा कि वह आज तक पूरे विश्व में 3000 से ऊपर लाइव शो कर चुके हैं तथा 170 म्यूजिक अवार्ड  ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता सरकारी कालेज होशियारपुर में म्यूजिक के टीचर थे, जिनसे उन्होंने गानों की विद्या सीखी थी तथा तीन वर्ष की आयु में उन्होंने गाना शुरू कर किया था। उन्होंने कहा कि दो वर्ष पहले उन्होंने गायक आशा भोंसले के साथ एलबम की थी, जिसे ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल मुंबई में बेस्ट सीडी अवार्ड मिला था। उन्होंने हिंदी फिल्म चैंपियन में गाने गाए हैं। अब अगली दस नई आने वाली फिल्मों में गाने गाएंगे। उन्होंने पालमपुर की खूबसूरती को खूब सराहा तथा कहा कि पूरे देश में ऐसी शांतिप्रिय जगह कहीं नहीं देखी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से उभारना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App