मेरे पंकज को लुटेरों से छुड़ाओ

By: Mar 24th, 2018 12:40 am

नाइजीरिया में अगवा हुए नगरोटा बगवां के पंकज की मां की सरकार से गुहार

नगरोटा बगवां— ‘सरकार हम गरीब आदमी हैं, हमारे पास न इतना पैसा है, न ही कोई पहुंच, परिवार में अकेला कमाऊपूत ही लूटेरों ने बंधक बना लिया है। हमारी मदद करें।’ यह करुण पुकार है नगरोटा बगवां की ग्राम पंचायत उस्तेहड़ के टीका रढ़ की सुदर्शन कुमारी की, जो अपने 27 साल के इकलौते बेटे की सकुशल घर वापसी के लिए बिलबिला रही है। घर पर एक रिश्तेदार के माध्यम से गुरुवार रात को सूचना मिली कि पंकज को नाईजीरिया में लुटेरों ने अगवा कर लिया है, तो घर में मौजूद मां बेटी के तो होश ही फाख्ता हो गए। पंकज ने परिवार के प्रति फर्ज निभाने के लिए समलोटी से जमा दो तक पढ़ाई कर करीब पांच साल पहले मेरठ के एक संस्थान से मर्चेंट नेवी का प्रशिक्षण प्राप्त किया था। इसके तहत उसे मुंबई की डीजी शिपिंग कंपनी में नवंबर, 2017 में नौकरी मिल गई। नौकरी मिलने के बाद उसका यह पहला ही ट्रिप था कि उनका जहाज लुटेरों के हाथ लग गया। परिवार वालों का कहना है कि जाने के बाद उसका कोई भी संपर्क उससे नहीं हुआ, जबकि जहाज के कैप्टन द्वारा एक अन्य संबंधी को दी गई सूचना के बाद अपहरण की जानकारी मिली है। अब परिजनों ने अपनी निगाहें सरकार पर टिका दी हैं, जिस पर युवकों की घर वापसी निर्भर है। नगरोटा बगवां के उपमंडलीय अधिकारी सिद्धार्थ आचार्य ने समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिलने की बात कही। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह परिवार की भावनाओं को सरकार तक पहुंचाकर बंधकों की सकुशल रिहाई की मांग करेंगे ।

परिवार से मिले एसडीएम

नगरोटा बगवां — पंकज के घर में माहौल गमगीन है, वहीं गांववासी भी दुखी हैं। बिमारी से पूरी तरह टूट चुके पिता वेद प्रकाश पर तो मानों दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा है। पत्नी द्वारा दी गई किडनी से जी रहे वेद प्रकाश  व पत्नी पूरी तरह टूट चुके हैं। शुक्रवार को पंकज के पिता इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ गए थे, वहीं परिवार वालों से इस घटना की सूचना उन्हें मिली। पंकज की बहन का कहना है कि 31 जनवरी, 2018 को आखिरी बार पंकज ने घर वालों से बात की थी। शुक्रवार सायं एसडीएम सिद्धार्थ आचार्य पंकज के घर पहुंचे तथा मां व बहन से मिले व गरीब परिवार को हर संभव सहायता देने की बात कही। पंचायत प्रधान अविनाश ने भी सरकार से परीवार की मदद की गुहार लगाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App