मेले में गंदगी डाली तो होगी कार्रवाई

By: Mar 4th, 2018 12:07 am

शाहतलाई – बाबा बालक नाथ चैत्र मास मेला प्रबंधन के लिए नगर पंचायत के पदाधिकारियों व धर्मशाला संचालकों के बीच में एक संयुक्त बैठक नगर पंचायत कार्यालय में की गई। इसमें मेला के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था के लिए धर्मशाला संचालकों को सहयोग करने के लिए कहा गया। मेला के दौरान नगर पंचायत संचालकों से दस हजार से लेकर 20 हजार  सराय से सफाई शुल्क भी  वसूला जाएगा  और उन्हें  मेला के दौरान  यात्रियों से  निर्धारित रेट ही  लिए जाएं। बैठक में बिना अनुमति के धर्मशाला में लंगर न लगाने के बारे में भी हिदायत दी गई और साथ ही में धर्मशाला में ढोल स्पीकर व कूड़ा इत्यादि को कचरे में ही डालने के लिए सलाह दी गई और उन्हें बाहर से आने वाले यात्रियों को प्लास्टिक के लिफाफे प्रयोग न करने के लिए भी कहा गया है और प्लास्टिक  पोलिथीन को जमा कर नगर पंचायत को देने के लिए भी कहा, ताकि इन धर्मशाला संचालकों द्वारा अपनी-अपनी धर्मशाला के सूचना पट्ट पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को पंजाबी व हिंदी में लिखवाकर उपरोक्त व्यवस्थाओं का प्रशासन का सहयोग करने के लिए कहा गया। लंगर में प्लास्टिक डिस्पोजल के बजाय स्टील के ही बरतन प्रयोग में लाने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। खासकर अपनी-अपनी धर्मशाला में बनाएं सेप्टिक टैंक को मेले से पहले नगर पंचायत द्वारा अनुमति लेकर खाली करवाने के लिए भी कहा गया और मेले के दौरान किसी प्रकार की गंदगी न फैलाने के लिए भी कहा गया और गंदगी फैलाने की सूरत में नगर पंचायत द्वारा चालान काटने के लिए कहा गया है। इस बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष बलदेव स्याल, उपाध्यक्ष बृजलाल, नगर पंचायत पार्षद, कनिष्ठ अभियंता संजय पठानिया, वरिष्ठ क्लर्क विनोद कुमार ठाकुर व क्लर्क अनिल कुमार मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App