मैरिट में आने के लिए अलग परीक्षा

By: Mar 20th, 2018 12:20 am

प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने तैयार की नई योजना, टेक्नीकल एग्जाम में मल्टीपल च्वाइस भी

धर्मशाला — हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने परीक्षा प्रणाली में परिवर्तन को लेकर नई योजनाएं तैयार कर ली है। प्रदेश में अब टेक्निकल एजुकेशन के तहत होने वाली परीक्षाओं में पास होने और मैरिट में आने के लिए अलग-अलग प्रश्नपत्र तैयार किए जाएंगे। ऐसा प्रयोग तकनीकी शिक्षा में पहली बार किए जाने को लेकर योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा तकनीकी शिक्षा में मल्टीपल च्वाइस सिस्टम से भी परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी। परीक्षाओं को हाइटेक और ऑनलाइन करने के लिए परीक्षा केंद्र से ही सीधे पेपर स्कैन होकर स्क्रिप्ट बनाकर मूल्यांकन को भेजने के प्रोपोजल पर कार्य करने की भी रूपरेखा तैयार की गई है। वहीं तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने इंटरनल असेस्मेंट में क्वालिटी लाने को भी योजना बनाई है। तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के एग्जामिनेशन रिफार्म्स-इन-पोलीटेक्निक एजुकेशन ने परीक्षा प्रणाली में बदलाव करने को लेकर विचार-विमर्श किया है। इसके तहत तकनीकी एजुकेशन में अब पास होने के लिए और मैरिट में आने के लिए अलग से प्रश्नपत्र तैयार किए जाएंगे। इससे पढ़ाई में मध्यम वर्गीय रहने वाले छात्रों को भी आसानी से पास होने की सुविधा मिल सकेगी। इसके अलावा बोर्ड अब आधुनिक परीक्षा प्रणाली को अधिक प्रयोग करने जा रहा है। अब तक पोलीटेक्निक में पहले सेमेस्टर के बिना ड्राइंग के चलने वाले विषयों को ओएमआर शीट के माध्यम से ही करवाया जा रहा है। इससे छात्रों को नकल करने का मौका नहीं मिल पा रहा है। साथ ही ऑनलाइन मूल्यांकन होने से परिणाम भी अच्छे देखने को मिल रहे हैं। अब तक फिजिक्स, केमेस्ट्री और बेसिक कम्प्यूटर एप्लीकेशन की सफल परीक्षाएं हो चुकी हैं। वहीं तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव सुनील वर्मा ने बताया कि प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा प्रणाली में सुधार और बदलाव के लिए योजना बनाई गई है। लक्ष्य के तहत टेक्निकल बोर्ड काम कर रहा है।

चार हफ्ते में रिजल्ट देने का लक्ष्य

अब आने वाले समय में अन्य परीक्षाओं को प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ओएमआर शीट से करवाने की योजना बना रहा है। बोर्ड ने अब छात्रों को मात्र चार सप्ताह में परीक्षा परिणाम उपलब्ध करवाने का भी लक्ष्य रखा है। परीक्षाओं के लिए सीसीटीवी कैमरे की निगरानी भी अनिवार्य की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App