मोदी का लाइव प्रोग्राम देखेंगे स्कूल

By: Mar 7th, 2018 12:01 am

प्रदेश भर के संस्थानों को निर्देश, छात्रों से न हो कोई भेदभाव

शिमला— प्रदेश के सभी स्कूलों में छात्र एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम लाइव देखेंगे। यह कार्यक्रम आठ मार्च को होगा, जिसे छात्रों को लाइव दिखाने के निर्देश उच्च शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के प्रिंसीपल और मुख्याध्यापकों को दिए हैं। स्कूलों के सभी छात्र आठ मार्च को प्रधानमंत्री का यह लाइव कार्यक्रम देखेंगे। इस बार इस लाइव कार्यक्रम में किसी भी तरह का भेदभाव छात्रों से नहीं होगा। इसके लिए सख्त निर्देश सभी स्कूलों को शिक्षा विभाग की ओर से दिए गए हैं। इससे पहले भी 16 फरवरी को छात्रों से परीक्षाओं के तनाव से दूर रहने के लिए प्रधानमंत्री का स्कूली छात्रों से हुए लाइव संवाद के दौरान प्रदेश के एक स्कूल में जाति भेदभाव का मामला सामने आ चुका है। कुल्लू जिला के चेष्टा स्कूल में कुछ दलित बच्चों को पीएम मोदी का कार्यक्रम दिखाने के लिए स्कूल शिक्षकों की ओर से अन्य छात्रों से अलग पशु बांधने वाली जगह पर बैठाया गया था। इस मामले पर अब शिक्षा विभाग ने सख्ती दिखाते हुए ये निर्देश जारी किए हैं कि पीएम मोदी के कार्यक्रम में किसी भी छात्र को कार्यक्रम लाइव दिखाने के लिए किसी दूसरे के घर नहीं भेजा जाएगा। आठ मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झुनझुनु राजस्थान में नेशनल न्यूट्रिशियन मिशन लांच करने के साथ ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के विस्तार के बारे में बात करेंगे। ऐसे में उच्च शिक्षा विभाग की ओर से इस कार्यक्रम को दोपहर एक से अढ़ाई बजे तक छात्रों को लाइव दिखाने के निर्देश जारी किए हैं। उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अमरदेव का कहना है कि निर्देशों में यह स्पष्ट कहा है कि स्कूल सभी प्रबंध पूरे कर लें। स्कूलों में टीवी पर यह कार्यक्रम लाइव छात्रों को दिखाया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App