रास्ते की खुदाई ने बढ़ाई लोगों की दिक्कतें

By: Mar 31st, 2018 12:07 am

नादौन – नादौन में सीवरेज के निर्माण कार्य में एसडीएम कार्यालय को जाने वाले एक रास्ते को पहले ही जाम कर रखा है। अब दूसरे रास्ते की भी खुदाई शुरू कर देने से लोगों की मुश्किलें और भी अधिक बढ़ा दी हैं। गौर हो कि बस स्टैंड से वाया जैन मोहल्ला एसडीएम कार्यालय की ओर जाने वाला मार्ग पहले ही सीवरेज के निर्माण की खुदाई के कारण पिछले लगभग दो माह से बंद पड़ा हुआ है। पत्तन बाजार तथा एसडीएम ब्लॉक कार्यालय, कृषि व बागबानी विभाग के कार्यालय में जाने वाले लोग तथा वाहन पहले ही एक किलोमीटर का चक्कर काटकर जाने के लिए मजबूर थे, लेकिन अब विभाग ने वाया मजदूर चौक जाने वाले इस मार्ग की भी खुदाई शुरू कर इस मार्ग पर भी अवरोध खड़ा करना शुरू कर दिया है। लोगों में बलदेव, सिंटू, रोहित, संजय, पवन शर्मा, आशू मेहरा, विनोद खावला, विनोद, पठानिया, रवि, शोकू ठाकुर आदि का कहना है कि विभाग को पहले वाले मार्ग को पूरी तरह पक्का कर यातायात योग्य बनाना चाहिए था, तभी दूसरे मार्ग की खुदाई शुरू करनी चाहिए थी। इस संदर्भ में एसडीएम नादौन दिलेराम धीमान ने बताया कि विभाग से इस बारे में कहा जाएगा कि पहले शुरू किए गए मार्ग को पक्का कर यातायात योग्य बनाएं तथा उसके बाद ही दूसरे मार्ग पर सीवरेज निर्माण का कार्य शुरू किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App