रूरल प्रोफेशनल्स के लिए प्रोग्राम

By: Mar 25th, 2018 12:02 am

एचपीयू में कई संस्थानों के विशेषज्ञ 30 मार्च तक करेंगे चर्चा

शिमला — एचपीयू इंटरडिसिप्लिनरी स्टडीज, एकीकृत हिमालयी अध्ययन संस्थान, राष्ट्रीय ग्रामीण आश्रम परिषद (आईसीआरआई), हैदराबाद के सहयोग से एक सप्ताह तक रूरल प्रोफेशनल्स के लिए चलने वाले इंटरडिसिप्लिनरी फैकल्टी डिवेलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ शनिवार को किया गया। यह कार्यक्रम 30 मार्च को संपन्न होगा। इस अवसर पर प्रदेश विश्वविद्यालय के उपकुलपति, प्रो.राजेंद्र सिंह चौहान, ग्रामीण विकास के विभिन्न पहलुओं पर चलने के साथ-साथ स्वदेशी ज्ञान और आत्म-बलिदान का महत्त्व रेखांकित किया। इस अवसर पर डा.डब्ल्यूजी प्रसन्ना कुमार, एनसीआरआई के अध्यक्ष, हैदराबाद, डा. यूएन राय, एनआईटीटीटीआर, चंडीगढ़, उद्घाटन सत्र के दौरान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में इनके अलावा एनसीआरआई, हैदराबाद के सलाहकार जगत सिंह जंगली और डा. एमए अंजलि प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रो. अरविंद कुमार भट्ट, निदेशक, आईआईएचएस, ने मेहमानों का स्वागत किया। उन्होंने गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया और संकाय विकास कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में संक्षेप में प्रस्तुत किया। अद्वितीय संकाय विकास कार्यक्रम, प्रतिभागियों को ग्रामीण प्रबंधन के सिद्धांतों को समझने में मदद करेगा, एक साथ देने और रहने के दृष्टिकोण, लिंग असंवेदनशीलता, विभिन्न योजनाओं का अनुवर्ती निरीक्षण, निर्णय लेने में सामने वाले श्रमिकों की भूमिका, जवाबदेही और मुद्दों प्रख्यात विद्वानों के जरिए जला, जिविका, जमीं और जंगल। डा. रणधीर रांता और डा. पवन कुमार अत्री ने एफडीपी का समन्वय किया है। डा. रणधीर रांता ने उद्घाटन सत्र में धन्यवाद का प्रस्ताव दिया। एनसीआरआई, हैदराबाद के अध्यक्ष, डा. डब्ल्यूजी प्रसाद कुमार ने ग्रामीण सगाई पाठ्यक्रमों के महत्त्व पर मुख्य पता दिया। एनसीआरआई के मिशन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि परिषद अगले पांच सालों में भारत के लगभग हर गांव तक पहुंचने के लिए निर्धारित है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App