रूसा में रि-असेस्मेंट

By: Mar 25th, 2018 12:02 am

2013-16 के स्टूडेंट्स के लिए गोल्डन चांस, परीक्षा शाखा की अधिसूचना जारी

शिमला — राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत निकले बैच को विश्वविद्यालय ने एक विशेष चांस दिया है। इस विशेष चांस के तहत जो छात्र इंटरनल असेस्मेंट में फेल हैं, तो दोबारा से रि-असेस्मेंट करवाकर असेस्मेंट उत्तीर्ण कर सकते हैं। रूसा के तहत लागू क्रेडिट बेस्ड च्वाइस सिस्टम के तहत यह एक बड़ी राहत है, जो विश्वविद्यालय के इस विशेष फैसले के तहत छात्रों को मिली है। विश्वविद्यालय परीक्षा शाखा की ओर से इस निर्णय को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। विश्वविद्यालय के इस विशेष फैसले के तहत 2013-14, 2014-15 और 2015-16 के छात्रों को अलग-अलग सेमेस्टर में जिस भी विषय में रि-असेस्मेंट करवाने के छात्र इच्छुक हैं, उसमें रि-असेस्मेंट करवा सकते हैं। विश्वविद्यालय ने यह फैसला उन छात्रों की संख्या को देखते हुए लिया है, जो रूसा के तहत मिलने वाली इंटरनल असेस्मेंट में ही उत्तीर्ण नहीं हुए हैं। रूसा में सीबीएसी के तहत छात्रों की परीक्षाएं 70:30 के अनुपात में हो रही हैं। अभी के बैच यानी 2015-16 के बैच के बाद यह अनुपात विवि ने 70:30 किया है। इसके पहले यह 50:50 था। इस अनुपात के तहत छात्र, जो परीक्षा देते हैं, उसमें 70 अंक थ्योरी और 30 अंक की इंटरनल असेस्मेंट छात्रों को मिलती है। थ्योरी के 70 अंक जहां छात्रों के परीक्षाओं में किए गए प्रदर्शन के आधार पर मिलते हैं। इंटरनल असेस्मेंट के 30 अंक छात्रों को मिड टर्म परीक्षा के प्रदर्शन के साथ ही असाइनमेंट और अटेंडेंस के मिलते हैं। ऐसे में हजारों की संख्या में छात्र ऐसे हैं, जो इंटरनल असेस्मेंट में ही फेल हैं। अब इन छात्रों के पास यह मौका है कि छात्र रि-असेस्मेंट करवाकर इसे उत्तीर्ण कर यूजी के डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डा. जेएस नेगी ने रि-असेस्मेंट का मौका छात्रों को प्रदान किया है। इससे पहले भी विश्वविद्यालय ने यह अवसर छात्रों को प्रदान किया था, लेकिन यह मात्र सत्र 2016 तक ही समिति रखा गया था, लेकिन अब इसका लाभ तीन सत्र के छात्रों को मिलेगा। विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों को रूसा के तहत रि-असेस्मेंट का मौका तो दे दिया गया है, लेकिन जिन कालेजों के पास छात्रों की असेस्मेंट का रिकार्ड नहीं है, उनके लिए रि-असेस्मेंट करवाना बड़ी परेशानी बन सकता है। अभी हाल ही में अधिसूचना के बाद कुछेक कालेज छात्रों का रिकार्ड न होने की बात प्रशासन से कर चुके हैं।

यह ध्यान रखें छात्र

विश्वविद्यालय ने 2015-16 तक के बैच के छात्रों को रि-असेस्मेंट का मौका दे दिया है, लेकिन इसके बाद के छात्रों के पास यह अवसर नहीं है। विवि ने रूसा के लिए तय नियमों में अब यह स्पष्ट कर दिया है कि जो छात्र इंटरनल असेस्मेंट में फेल है, उसका आगामी सत्र का परीक्षा फार्म ही कालेज प्राचार्य द्वारा वेरिफाई नहीं किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App