रूसी राष्ट्रपति के चुनाव को नग्गर में मतदान

By: Mar 18th, 2018 12:20 am

पतलीकूहल — रूस में हो रहे राष्ट्रपति के चुनाव के लिए जिला कुल्लू की पुरानी राजधानी नग्गर में मतदान हुआ। यहां पांच रूसी नागरिकों ने अपने मत का प्रयोग किया। नग्गर के होटल डीलाइट में मतदान की व्यवस्था भारत में रूस के एंबेसेडर ने की थी। यहां अंतरराष्ट्रीय रोरिक आर्ट गैलरी में कार्यरत रशिया के लोगों ने राष्ट्रपति चुनावों के लिए बैलेट पेपर पर अपना मत दिया। बता दें कि पहली बार ऐसा हुआ है कि नग्गर से भी रशिया के राष्ट्रपति के लिए मत डाले गए हैं। पहले यह प्रक्रिया दिल्ली में हुआ करती थी। रूस 18 मार्च यानी रविवार को चुनाव होने हैं, लेकिन बैलेट पेपर पर वोट देने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। गौर रहे कि वर्तमान राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन पिछला चुनाव 63 प्रतिशत मत लेका जीते थे, मगर इस बार चुनाव के लिए सात से भी अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं। रोरिक आर्ट्र गैलरी में कार्यरत रूस की क्यूरेचर लारीसा सुर्गीना ने बताया कि पहली बार ऐसा हुआ है कि हमने नग्गर से ही राष्ट्रपति के लिए चुनाव किया है। इसके लिए पहले दिल्ली जाना पड़ता था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App