लकडि़यां लेने गई युवती की कुएं में लाश

By: Mar 4th, 2018 12:10 am

टौणीदेवी के गवारड़ू में वारदात, कुएं की दीवार पर लिखा ‘आई एम सॉरी शालिनी’

टौणीदेवी — विकास खंड टौणीदेवी में एक युवती की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। घर से खेतों की तरफ लकडि़यां लाने गई युवती कुएं में मृत मिली है। किसी ने कुएं की दीवार पर युवती का नाम लिखकर माफी मांगी है। इस बात ने पूरा मामला उलझा दिया है। शक के आधार पर माना जा रहा है कि यहां युवती के साथ कोई और भी रहा होगा। किसी ने जानबूझ कर इस घटना को अंजाम तो नहीं दिया। जानकारी के अनुसार गवारडू गांव की शालिनी (18) की कुएं में डूबने से मौत हो गई। उसका शव शनिवार सुबह आठ बजे गांव के बाद वटला के कुएं में मिला है। शालिनी हमीरपुर कालेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। परिवार में माता-पिता ,तीन बहनें व एक बड़ा भाई है। बताया जा रहा है कि शालिनी  शुक्रवार को शाम लगभग चार बजे खेतों से लकडि़यां लाने के लिए गई थी। जब देर शाम सात बजे तक घर नहीं पहुंची, तो परिजनों ने तलाश शुरू की। काफी ढूंढने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। परिवार वालों ने सुबह उठकर इसकी शिकायत पुलिस में कर दी। किसी ने सूचना दी कि युवती का शव कुएं में तैर रहा है। यह सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। शव की जानकारी मिलते ही   एडिशनल एसपी बलवीर सिंह व एसएचओ जगदीश चंद मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चलेगा। हालांकि इस घटना में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। जिस कुएं में डूबकर युवती की मौत हुई है, उसकी दीवार पर ‘आई एम सॉरी शालिनी’ लिखा गया है। आखिर यह्य शब्द किसने लिखे, मौत से पहले क्या कोई युवती के साथ कुएं पर था, अब इसकी गहनता से जांच शुरू होगी। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है। वहीं,परिजनों से भी युवती के संदर्भ में पूछताछ की गई है। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने स्वयं युवती को कुएं में धक्का तो नहीं दिया। टौणीदेवी चौकी प्रभारी ज्ञान चंद वर्मा ने बताया कि पुलिस हरेक पहलू से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट  के बाद मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा। फिलहाल परिजनों के बयान कलमबद्ध किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App