लाइटों से सजने लगा सुंदरनगर

By: Mar 15th, 2018 12:05 am

सुंदरनगर —राज्य स्तरीय नलवाड़ एवं प्राचीन सुकेत देवता मेला को लेकर प्रशासन ने तैयारियां अंदर खाते तेज कर दी हैं। एसडीएम कार्यालय से लेकर नरेश चौक तक लाइटों से शहरों को दोनों ओर से सुसज्जित किया जाएगा, जिसकी शुरुआत एसडीएम कार्यालय से हो गई है। एसडीएम कार्यालय को टिमटिमाती लाइट से सजा दिया गया है। वहीं जवाहर पार्क मेला स्थल सुंदरनगर में भी दुकानों का आबंटन कार्य शुरू हो गया है। मेला स्थल को विभिन्न सेक्टरों में बांटा गया है। जहां पर 270 के करीब दुकानों को चिन्हित किया गया है, बाकी जगह पर डोम और झूला लगाया जाएगा। ठेकेदारों ने दुकानों को बेचने का कार्य तेज कर दिया है। नागौण खड्ड में भी कुश्ती स्थल को नए स्वरूप में बदला जा रहा है। इस बार कुश्ती स्थल पर शेड बनाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग, बिजली बोर्ड समेत आईपीएच विभाग और नगर परिषद फील्ड में मेले की व्यवस्था को लेकर कार्य में जुट गए हैं। उधर, मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया कि सभी विभागों को समय रहते मेले को सफल बनाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। शहर की सड़कों को चकाचक करने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए हैं। नगर परिषद भी शहर में साफ -सफाई में समय-समय पर सुधार लाने के लिए कहा गया है। आम जनता से भी मेला स्थल को साफ-सुथरा रखने के लिए अपील की जाती है। सभी कारोबारी अपने दुकान के बाहर कूड़ादान रखना सुनिश्चित करें, ताकि मेला स्थल में गंदगी न फैले।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App