वन से क्रशर को निकाली सड़क

By: Mar 9th, 2018 12:07 am

लंबागांव में एसडीएम संग तीन विभागों ने दबिश देकर बंद किया अवैध मार्ग, सिपहिया के रिश्तेदार के नाम है स्टोन क्रशर

लंबागांव – लंबागांव उपमंडल में अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए एसडीएम जयसिंहपुर अश्वनी सूद व डीएफओ बीएस  यादव सहित राजस्व तथा खनन पर्यावरण विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने पुलिस दल सहित पांच स्टोन क्रशरों का निरीक्षण किया।  सकोह के समीप लगे  स्टोन क्रशर को जाने वाली सड़क को कांटेदार तार लगाकर बंद कर दिया । हालांकि वन विभाग इस कार्रवाई को लेकर हरकत में दिखा । गुरुवार को छह बजे ही विभाग की टीम अपने काम पर लग चुकी थी। आलमपुर-जयसिंहपुर सड़क मार्ग से स्टोन क्रशर को जाने वाली सड़क पर राजस्व विभाग के अधिकारियों से निशानदेही करवाई गई । डिमार्केशन के दौरान सड़क को वन विभाग की भूमि में पाया गया, जिसके चलते वन विभाग के कर्मचारियों ने प्रशासन व पुलिस की मौजूदगी में कांटेदार तार लगाकर अपनी जमीन कवर कर ली। हालांकि ये एक संयुक्त कार्रवाई थी, लेकिन सभी विभागों के अधिकारी एक-दूसरे विभाग को लपेटते दिखे । इससे इस बात का अंदाजा होता है कि विभागीय अधिकारी दोनों तरफ  से दबाव में हों । स्टोन क्रशर केसीसी बैंक के अध्यक्ष जगदीश सिपहिया के नजदीकी रिश्तेदार के नाम है। ऐसे में जगदीश सिपहिया भी काफी तनाव में नजर आ रहे थे।  उनका कहना है कि  बैंक की चेयरमैनी को लेकर यह उन पर दबाव बनाया जा रहा है । यह सड़क आम जनता की है लोग यहां से श्मशानघाट व ब्यास में अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए जाते हैं । इस बारे में डीएफओ बीएस यादव ने कहा कि रेवेन्यू विभाग की निशानदेही में स्टोन क्रशर के लिए बनाई गई सड़क का करीब 20 मीटर भाग वन विभाग की भूमि पर है। इसलिए वन विभाग ने सड़क को कांटेदार तार लगाकर बंद कर दिया है । सवाल यह भी उठता है कि जब यहां से इस मार्ग को बनाया जा रहा था तब वन विभाग कहां था । रातोंरात या कम समय में तो इस मार्ग को बनाया नहीं गया । उपमंडलाधिकारी ना. अश्वनी सूद के अनुसार संयुक्त टीम द्वारा पांच क्रशरों का निरीक्षण किया गया व पांचों ही खनन के मापदंडों पर सही पाए गए ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App