वाह! हमीरपुर में नौकरियां ही नौकरियां

By: Mar 21st, 2018 12:05 am

 हमीरपुर —प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में अध्यापक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों को अनुबंध आधार पर भरने के लिए साक्षात्कार लिए जा रहे हैं। इनमें प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला, नॉन मेडिकल, मेडिकल (भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों) व प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक मेडिकल के पदों को भरा जाएगा। इनमें टीजीटी मेडिकल के 172, टीजीटी आर्ट्स के 125 और टीजीटी नॉन मेडिकल के 96 पद साक्षात्कार के जरिए भरे जाएंगे। टीजीटी मेडिकल में सामान्य वर्ग में 40, बीपीएल के 20, डब्ल्यूएफएफ के तीन, भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के 30, ओबीसी में सामान्य के 19, बीपीएल के छह, डब्ल्यूएफएफ का एक और भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के तीन पद भरे जाएंगे। एससी सामान्य वर्ग में 29, बीपीएल के छह, डब्ल्यूएफएफ का एक, भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के सात पद और एसटी सामान्य में चार, बीपीएल में तीन पद भरे जाएंगे। टीजीटी आर्ट्स में सामान्य वर्ग में 65, ओबीसी में 21, एससी में 29, एसटी में 10 और टीजीटी नॉन मेडिकल में सामान्य वर्ग में 63, ओबीसी में 10, एससी में 17 व एसटी में छह पद भरे जाएंगे। इसके अलावा टीजीटी मेडिकल में सामान्य वर्ग में 2002, बीपीएल में 2006, डब्ल्यूएफएफ में अप टू डेट, भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों में 2005 बैच को बुलाया गया है। ओबीसी सामान्य वर्ग में 2005, बीपीएल में अप टू डेट, डब्ल्यूएफएफ में अप टू डेट,  भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के 2008, एससी सामान्य वर्ग में 2006, बीपीएल में अप टू डेट, डब्ल्यूएफएफ में अप टू डेट, भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों में अप टू डेट और एसटी सामान्य में 2007, बीपीएल में अप टू डेट व भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों में अप टू डेट बैच को बुलाया गया है। टीजीटी आर्ट्स में सामान्य वर्ग में 2002, ओबीसी में 2005, एससी में 2007, एसटी में 2016 और टीजीटी नॉन मेडिकल में सामान्य वर्ग में 2004, ओबीसी 2007, एससी में 2014 और एसटी में अप टू डेट बैच को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला के नौ अप्रैल, प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक नॉन मेडिकल के 10 अप्रैल और प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक मेडिकल के 11 अप्रैल को साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक रवित चंद कटोच ने बताया कि उक्त पदों के लिए साक्षात्कार हेतु सभी रोजगार कार्यालयों द्वारा नाम प्रस्तुत किए गए हैं। उसके अनुसार साक्षात्कार कॉल लैटर सभी अभ्यर्थियों को भेज दिए गए हैं। सभी उम्मीदवार यह भी सुनिश्चित कर लें कि उसने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/शिक्षण संस्थान से बीए कला, बीएससी व नॉन मेडिकल, मेडिकल, बीएड उत्तीर्ण की हो तथा उसने हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड हमीरपुर या हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला से अध्यापक पात्रता परीक्षा पास की हो और वह उक्त बैच व वर्ग के अंतर्गत

आता हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App