वित्त वर्ष के अंतिम दिन गिरा बाजार

By: Mar 29th, 2018 12:06 am

सेंसेक्स 205 अंक लुढ़का, निफ्टी 70 अंक उतरा

मुंबई— वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और आईटीसी जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से चालू वित्त वर्ष के अंतिम कारोबारी दिवस पर घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट रही। बीएसई का सेंसेक्स 0.62 प्रतिशत यानी 205.71 अंक टूटकर 32968.68 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.69 प्रतिशत यानी 70.45 अंक की गिरावट में 10113.70 अंक पर बंद हुआ। वित्त वर्ष के दौरान सेंसेक्स 33448.18 अंक चढ़ने में कामयाब रहा। पहले 10 महीने में यह 6800 अंक से ज्यादा चढ़ा था, लेकिन अंतिम दो महीने में 3300 अंक से ज्यादा लुढ़क चुका है। पिछले वित्त वर्ष के अंतिम कारोबारी दिवस पर सेंसेक्स 29620.50 अंक पर बंद हुआ था। इस साल 29 जनवरी को यह 36443.98 अंक के अब तक के उच्चतम स्तर को छूता हुआ 36283.25 अंक पर बंद हुआ था। इसके बाद से बाजार तीन हजार अंक से ज्यादा टूट चुका है। दूरसंचार समूह ने बुधवार को बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव बनाया। इसका सूचकांक अढ़ाई फीसदी से ज्यादा टूटा। धातु समूह का सूचकांक भी दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट में रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील के शेयर सवा तीन फीसदी टूटे। भारती एयरटेल और अदानी पोट्र््स में तीन प्रतिशत, सनफार्मा, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में करीब दो प्रतिशत की गिरावट रही। विप्रो और कोल इंडिया ने बाजार को संभालने की कोशिश की। सेंसेक्स पर शुरू से ही दबाव रहा। यह 76.30 अंक की गिरावट में 33098.09 अंक पर खुला और पूरे दिन लाल निशान में रहा। कारोबार के दौरान इसका उच्चतम स्तर 33104.11 अंक और निचला स्तर 32917.66 अंक दर्ज किया गया। कारोबार की समाप्ति पर मंगलवार के मुकाबले 205.71 अंक फिसलकर यह 32968.68 अंक पर बंद हुआ।

रुपया 22 पैसे टूटा, एक हफ्ते के निचले स्तर पर

मुंबई — दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर में आई मजबूती से बुधवार को रुपए में 22 पैसे की बड़ी गिरावट देखी गई तथा यह एक सप्ताह के निचले स्तर 65.18 रुपए प्रति डालर पर बंद हुआ। भारतीय मुद्रा लगातार दूसरे दिन कमजोर हुई है। मंगलवार को यह 10 पैसे टूटकर 64.96 रुपए प्रति डालर पर बंद हुई थी। रुपए में बुधवार को भारी उतार-चढ़ाव देखा गया। विदेशों में डालर में आरंभिक नरमी के दबाव में यह छह पैसे की मजबूती के साथ 64.90 रुपए प्रति डालर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 64.88 रुपए प्रति डालर के दिवस के उच्चतम स्तर तक भी पहुंचा, लेकिन डालर में मजबूती लौटने से रुपए पर दबाव पड़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App