शक्ति का नाम नारी से दिया संदेश

By: Mar 9th, 2018 12:00 am

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पंचकूला नगर निगम ने करवाया सांस्कृतिक कार्यक्रम

पंचकूला— पंचकूला हरियाणा का ऐसा पहला जिला बना है जहां पर किसी सरकारी विभाग या निकाय द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इतना बड़ा आयोजन किया हो। ऐसा संभव हो पाया है तो सिर्फ  नगर निगम के आयुक्त राजेश जोगपाल के प्रयासों से। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को विशेष महसूस करवाने तथा उनके अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर निकालने के लिए पंचकूला नगर निगम की ओर से पंचकूला सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में महिला हो सशक्त तो देश हो स्वच्छ विषय पर आधारित एक ऐसा ही भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन नगर निगम की मेयर उपेंद्र कौर आहलुवालिया ने परंपरागत दीप प्रज्वलित करके किया। इसके अलावा कार्यक्रम में पार्षद, सीनियर डिप्टी मेयर एसएस नंदा, डिप्टी मेयर सुनील तलवार, नगर आयुक्त राजेश जोगपाल, नगराधीश ममता शर्मा, कार्यकारी अधिकारी ओपी सिहाग, नगर निगम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों सहित जिला भर से आए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इस अवसर पर मौजूद सभी महिला अधिकारियों  के अलावा जिला में तैनात सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों, उनके बच्चों तथा महिला कर्मचारियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला के सभी खंडों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को नगर निगम की ओर से आमंत्रित किया गया तथा उन्हें लाने-लेजाने के लिए सरकारी बसें भी भेजी गई। महिला हो सशक्त तो देश हो स्वच्छ कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण आंचल से आई चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारियों तथा उनके बच्चों द्वारा संगीत गायन तथा नृत्य पेश किया।   असल में यह एक ऐसा मंच था जहां पर अकुशल व बिना तैयारी के महिलाओं ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया और सभी को इतना आनंदित किया कि ऑडिटोरियम तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। यह ऐसा अवसर था जहां पर महिलाओं की छुपी हुई पतिभा बाहर आई और कोई भी खुद को उनकी प्रशंसा करने से रोक नहीं सका। कार्यक्रम में महिलाओं  द्वारा कोमल है कमजोर नहीं तू ,शक्ति का नाम नारी है, ओ री चिरइया, लग जा गले, हर कर्म ऐसा करेंगे ऐ वतन तेरे लिए, जैसे गाने गाए, वहीं तू सफर मेरा, मैं तेरी नचाई नाचूं सूं, मै वारी मै वारी मेरी सम्मिए, इत्यादि गीतों में नृत्य पेश कर वहां पर उपस्थित हर व्यक्ति को गुनगुनाने व तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा नगर निगम के अधिकारी ओपी सिहाग ने कविता काली घटा प्रस्तुत कर माहौल को हंसी के ठहाकों में परिवर्तित कर दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App