शाहपुरकंडी में शहीदों को नमन

By: Mar 5th, 2018 12:02 am

शाहपुरकंडी  — रणजीत सागर बांध बहुउद्देश्य परियोजना की 17वीं वर्षगांठ रविवार को चीफ इंजीनियर जेएस नागी की अध्यक्षता में मनाई गई। उच्चा थड़ा हैलिपैड पर रणजीत सागर बांध एवं शाहपुरकंडी बांध परियोजना के उच्च अधिकारी इकट्ठा हुए। वहां से शहीदी स्मारक तक पैदल चल कर शहीदी स्थल पर रणजीत सागर बांध परियोजना के निर्माण समय शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उद्घाटन स्थल पर हवन यज्ञ एवं श्रीसुखमणि साहिब का पाठ रखकर भोग डाला गया। इसके उपरांत ईरावती बंधन सोवीनार का विमोचन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री, पंजाब के मुख्यमंत्री, क्षेत्र के सांसद, क्षेत्र के विधायक, सिंचाई विभाग के मंत्री व सिंचाई विभाग के सचिव के अलावा बांध परियोजना के मुख्य अभियंता का संदेश के साथ अन्य संदेश प्रकाशित किए गए। इस मौके पर सेवा मुक्त एसई हैडक्वाटर रोशन लाल मित्तल, मौजूदा सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर हैडक्वाटर सुधीर गुप्ता, सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर सिविल सर्कल एसके गुरनाल, मुख्य अभियंता पीसीपीएल जपान सिंह, अभियंता परस राम, नरेश निरगुण, केसी भगत, अनुराग ग्रोवर, एमएस गिल, ठाकुर भूमि चंद, एपीएस ढिल्लों, लखविंदर सिंह, सुरिंद्र सैणी, कर्मजीत सिंह, एसीएसओ संपूर्ण सिंह, मंगत राम महाजन, सुधीर शर्मा, महेश राज, रजिंद्र, भूपिंदर सिंह व हरीश कुमार के अलावा अन्य बांध परियोजना के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App