शाहपुर में 66 युवाओं को नौकरी

By: Mar 7th, 2018 12:05 am

 शाहपुर —औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में मंगलवार को मोहाली की वाइब्राकास्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 66 होनहार एवं प्रशिक्षित युवाओं को नियमित आधार पर नौकरी के लिए चयनित किया है। सभी चयनित युवा आगामी 12 मार्च को मोहाली स्थित प्लांट में अपनी ज्वाइनिंग देंगे। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ई. एसके लखनपाल ने बताया कि सभी चयनित युवाओं को लगभग 8500 रुपए मासिक सैलरी के अलावा 800 रुपए अटेंडेंस रिवार्ड, दिवाली पर 16800 रुपए बोनस, ओवर टाइम, यूनिफॉर्म, सब्सेडाइज्ड फूड और अन्य सभी छुट्टियां  नियमानुसार मिलेंगी। उन्होंने सभी चयनित युवाओं को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। कंपनी की ओर से कैंपस साक्षात्कार लेने आए एचआर विभाग के मैनेजर नासिर खरी और मैनयुफेक्चरिंग हैड अभय रंजन ने बताया कि यह एक जर्मन बेस्ड कंपनी है।  कंपनी की तरफ  से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में जो कैंपस साक्षात्कार आयोजित हुआ। इसमें विभिन्न व्यावसायों के 90 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से टर्नर व्यावसाय के दो,  फिटर व्यावसाय के 11, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन व शीट मेटल वर्कर का एक-एक,  पंप आपरेटर कम मेकेनिक के छह, वेल्डर के चार,  ट्रैक्टर मेकेनिक के दस,  मेकेनिक मोटर व्हीकल के 15, डीजल मेकेनिक के दस और आटो मोबाइल व्यावसाय के पांच अभ्यर्थियों को नौकरी के लिए चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी चयनित युवाओं को ज्वाइनिंग के समय अपने समस्त प्रमाण पत्र,  आधार कार्ड और चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स, दो फैमिली फोटोग्राफ्स और बैंक डिटेलस लाने को कहा है।  इस अवसर पर आईटीआई शाहपुर के अनुदेशक सनील दत्त, अश्वनी कुमार और आशीष शर्मा भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App