शिलाई के डिपुओं में चीनी-तेल नहीं

By: Mar 14th, 2018 12:05 am

रोनहाट —जिला सिरमौर के खाद्य आपूर्ति विभाग शिलाई में चीनी व तेल न मिलने से हजारों की संख्या में लोग काफी परेशान हैं। गौर हो कि शिलाई के 31 डिपुओं में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा फरवरी माह का तेल तो वितरित किया गया है, लेकिन मार्च माह का तेल व चीनी लोगों को नहीं मिली है, जिससे खाद्य उपभोक्ताओं का विभाग व सरकार के प्रति कड़ा रोष व्याप्त है। लोगों को इन दिनों निजी दुकानों से तेल व चीनी दोगुने मूल्य पर खरीदने में मजबूर होना पड़ रहा है। खाद्य उपभोक्ता रामलाल, दिनेश कुमार, सुरेश कुमार, बलबीर सिंह, बलिराम, मोहर सिंह, रण सिंह, चमेल सिंह, चेत राम, रोशन लाल, भगत राम आदि ने बताया कि हर माह खाद्य उपभोक्ताओं को खाद्य आपूर्ति विभाग शिलाई द्वारा पूरी सामग्री नहीं दी जा रही है, जिससे उपभोक्ताओं को निजी दुकानों से खरीद-फरोख्त करने में विवश होना पड़ रहा है। लोगों को घर के लिए जरूरतमंद चीजों को लेकर बाजारों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। लोगों ने विभाग व सरकार से मांग की है कि उन्हें हर माह पूरा राशन दिया जाए। अन्यथा उन्हें विभाग के प्रति सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन छेड़ने में मजबूर होना पड़ेगा। उधर, इस संबंध में खाद्य आपूर्ति विभाग शिलाई के खाद्य निरीक्षक चमन लाल ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर चीनी व मार्च माह का तेल की सप्लाई होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें सप्लाई मिलती है, तुरंत डिपुओं में वितरित की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App