शेषनाग क्रिकेट क्लब ने चूमी ट्रॉफी

By: Mar 4th, 2018 12:05 am

पनारसा – मनोहर लाल मेमोरियल ट्राफी पर शेष नाग क्रिकेट क्लब कोटाधार ने कब्जा किया।  60 टीमों को रौंद कर शेषनाग क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंची थी।  बीबीसी टकोली व शेष नाग क्रिकेट क्लब कोटाधार की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। बीबीसी ने पहले बल्लेबाजी की, जिसमें 20 ओवर में 126 रन बनाए। शेष नाग क्लब ने तीन विकेट से मैच अपने कब्जे में किया। प्रतियोगिता का समापन द्रंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक जवाहर ठाकुर ने किया। इस दौरान विधायक ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। विजेता टीम को 25 हजार रुपए व उपविजेता को 11हजार रुपए  इनाम  दिया गया। इसमें मैन आफ  दि सीरीज का खिताब राकेश कुमार व मैन आफ  दि मैच का खिताब मन्नू के नाम रहा। मुख्यातिथि ने कार्यक्रम के आयोजकों को 10 हजार रुपए, विजेता टीम को 2100 रुपए व उपविजेता टीम को 1100 रुपए देने की घोषणा की। मुख्यातिथि ने बताया कि पनारसा स्कूल के मैदान की चारदीवारी जल्द लगवा दी जाएगी। पनारसा कालेज भवन का कार्य भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। कालेज के लिए जमीन विभाग के नाम ट्रांसफर करवाकर जल्द ही भव्य भवन का निर्माण शुरू करवाया जागा। इस मौके पर कोटाधार पंचायत के पूर्व  प्रधान भूप सिंह, उपप्रधान प्रेम सिंह, संजीव ठाकुर, कीगस पंचायत के उप प्रधान राम किशन, गगन ठाकुर, शेष नाग फि लींग शटेशन के डायरेक्टर ललित ठाकुर ,कांशी राम, गिरधारीलाल, जगदीश चंद, प्रीतम चंद, पवन हांडा, नवल शर्मा मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App