श्रीरेणुकाजी में जगह-जगह कूड़ा

By: Mar 7th, 2018 12:05 am

ददाहू, श्रीरेणुकाजी —तीर्थ एवं पर्यटन स्थल श्रीरेणुकाजी के प्रवेश द्वार कस्बा एवं पंचायत ददाहू में कूड़ा निष्पादन की व्यवस्था न होने के कारण गंदगी और कूड़े के ढेर जगह-जगह लगे हैं, जिसके चलते आवारा पशु और बंदरों ने कूड़े के ढेरों में जहां मुंह मार रहे हैं, वहीं गंदगी यहां-तहां फैल रही है। लोगों का कहना है कि आने वाले समय में गर्मियों का मौसम अब शुरू हो गया है, जिसके चलते गंदगी में ओर भी बीमारियों के फैलने का खतरा इस दौरान यहां बढ़ सकता है। ददाहू में आलम यह है कि सरकारी संस्थानों के बाहर भी गंदगी के ढेर लग रहे हैं, जबकि ददाहू के मंदिर और गलियां तथा वार्ड पांच में सबसे अधिक गंदगी के ढेर लगे हैं। आलम यह है कि ददाहू सामुदायिक पुस्कालय कूड़े के ढेर में बदल गया है, जबकि यहां छात्रावास, बीपीईओ कार्यालय के परिसर भी कूड़े के ढेर में कूड़ा डंप करने के चलते भरे पड़े हैं। हालांकि ददाहू पंचायत ने एक बार फिर अढ़ाई से तीन लाख की राशि खर्च कर सभी नौ वार्डों में कूड़ादान स्थापित करने की कवायद शुरू की, मगर हालात यह है कि कूड़ादान से भी कूड़ा निष्पादन नहीं हो पाने के कारण गंदगी फैली रहती है। यहां मात्र दो से चार सफाई कर्मचारियों के उपर ही ददाहू की पांच हजार के लगभग जनसंख्या का भार है, जिसके चलते यहां सफाई व्यवस्था चरमरमाई हुई है। ग्राम पंचायत प्रधान शकुंतला देवी तथा उपप्रधान पंकज गर्ग के अनुसार ददाहू में कूड़ा संयत्र कार्य अभी सिरे नहीं चढ़ पाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App