संतोषगढ़ में चार ट्रक जब्त

By: Mar 20th, 2018 12:05 am

हरोली—हरोली थाना में बतौर थाना प्रभारी पदभार संभालते ही एसएचओ रमन चौधरी ने खनन माफिया पर कड़ा शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। रविवार रात को संतोषगढ़ क्षेत्र में अवैध खनन करने पर चार ट्रकों को जब्त किया गया है। जो कि अवैध रूप से हिमाचल का रेत पंजाब को ले जा रहे थे। पकड़े गए सभी ट्रक पंजाब नंबर के ही हैं। पुलिस टीम ने दो टिप्पर बाथड़ी व दो टिप्पर संतोषगढ़ से कब्जे में लिए हैं। रमन चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह के अवैध धंधे को पनपने नहीं दिया जाएगा। अवैध खनन व नशा माफिया का हरोली से पूरी तरह सफाया किया जाएगा। रमन चौधरी हरोली थाना में सोमवार को पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरोली क्षेत्र में 18 वर्ष से कम उम्र का कोई भी युवक-युवती वाहन चलाते हुए पाया जाता है तो इनके पेरेंटस के नाम से चालान काटा जाएगा। वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बिना हेल्मेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी दोपहिया वाहन चालकों आह्वान किया कि ड्राइविंग करते समय हेल्मेट जरूर पहनें। जबकि चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों की पालना करें। पत्रकारवार्त में एएसआई प्रकाश चंद, अजय सरपाल सहित अन्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App