सभी लोगों के खाते आधार से करवाएं लिंक

By: Mar 16th, 2018 12:05 am

हमीरपुर  – जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं बैंक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन राकेश कुमार प्रजापति उपायुक्त हमीरपुर की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने वर्ष 2018-19 के लिए जिला ऋण योजना का भी अनुमोदन किया। उपायुक्त ने जिला की सीडी अनुपात बढ़ाने के लिए ऋण आबंटन में तेजी लाने तथा समयबद्ध लक्ष्य-प्राप्ति, 100 प्रतिशत वित्तीय समावेश तथा बैंक ऋण लेने हेतु जनता को प्रेरित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी बैंक खाताधारकों को आधार से लिंक करवाना सुनिश्चित करें और डिजिटल इंडिया को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने वित्तीय साक्षरता शिविर लगाने का भी बैंकों से आह्वान किया, ताकि ऑनलाइन फ्राड से खाताधारक बच सकें। बैठक में पंजाब नेशनल बैंक, हमीरपुर मंडल के मंडल प्रमुख सुबोध काला, मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक गुरचरण भट्टी, आरबीआई, प्रबंधक पुश्कर पावा, सतपाल चौधरी, जिला विकास प्रबंधक और परियोजना अधिकारी, जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण हमीरपुर सुनील चंदेल सहित सभी बैंकों, वित्तीय विभागों के जिला समन्वयकों, सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में वर्ष 2017-18 की वार्षिक ऋण योजना की त्रितीय तिमाही की उपलब्धियों पर विचार-विमर्श किया गया। इसके अंतर्गत वर्ष 2017-18 के लक्ष्य 1269.33 करोड़ के मुकाबले तृतीय तिमाही तक 780 करोड़ की उपलब्धि दर्ज की गई, जो कि वार्षिक लक्ष्य का 61 प्रतिशत रही। तृतीय तिमाही के अंत में सभी बैंकों का जमा 8199 करोड़ रहा और सभी बैंकों का इस तिमाही के अंत तक 2001 करोड़ के ऋण थे तथा ऋण जमा अनुपात 24ः40  रहा।  बैठक को मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक गुरचरण भट्टी ने भी संबोधित किया। उन्होंने सभी बैंकों एवं वित्तीय विभागों को निर्धारित लक्ष्यों को चरणबद्ध एवं त्रैमासिक आधार पर पूरा करने हेतु मिलकर प्रयास करने तथा सीडी अनुपात बढ़ाने में सहयोग करने का आग्रह किया। अंत में मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक गुरचरण भट्टी ने बैठक में उपस्थित राकेश कुमार प्रजापति, उपायुक्त हमीरपुर, मंडल प्रमुख सुबोध  काला, रिजर्व बैंक के पुश्कर पावा सहित सभी बैंकों और वित्तीय विभागों के जिला समन्वयकों, सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App