साइंस-टेक्नोलॉजी पर शिमला में संगोष्ठी आज

By: Mar 30th, 2018 12:01 am

शिमला  — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में भारतीय विज्ञान कांग्रेस शिमला चैप्टर की ओर से ‘विज्ञान और प्रौद्योगिकी से अगम्य तक पहुंच’ विषय पर राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी का आयोजन शुक्रवार को होगा। दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान दो दर्जन के लगभग विशिष्ट वैज्ञानिक विभिन्न ज्वलंत विषयों पर आमंत्रित व्याख्यान देंगे। इस संगोष्ठी के दौरान 80 से अधिक शोधार्थी अपने अनुसंधानों का 12 तकनीकी सत्रों में प्रस्तुतिकरण करेंगे। शिमला चैप्टर विज्ञान कांग्रेस की संयोजक आचार्य नीरज शर्मा ने बताया कि इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य समाज में आम जनता की भलाई के लिए विज्ञान के माध्यम से उत्कृष्टता लाने के प्रति वैज्ञानिक जानकारी उपलब्ध करवाना है। उन्होंने बताया कि इस संगोष्ठी में कुलपति आचार्य राजिंद्र सिंह चौहान के अतिरिक्त डा. अशोक कुमार सक्सेना, पूर्व अध्यक्ष, भारतीय विज्ञान कांग्रेस, कोलकाता के अतिरिक्त वर्तमान अध्यक्ष डा. एमके चक्रवर्ती, प्रो. एचपी तिवारी, डा. विजय लक्ष्मी सक्सेना व डा. निवेदिता चक्रवर्ती भी उपस्थित रहेंगी। यह पहली बार है कि जब एचापीयू में आईएससीए शिमला चैप्टर राष्ट्रीय स्तर की कान्फ्रेंस का आयोजन कर रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App